Varanasi News: भारत में अतिथि देवो भवः की शाख को बट्टा लगाने वाला एक मामला सामने आया है। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वाराणसी (Varanasi) में घूमने के लिए आई पेरिस (Paris) की एक युवती के साथ कुछ ऐसा हुआ कि सभी का सिर शर्म से झुक गया। विदेशी युवती ने थाना पुलिस से मामले की शिकायत की है।
उसने कहा कि एक गाइड जैसे व्यक्ति ने उसे खाने के साथ बीयर पिला दी। होटल के कमरे में जब अगले दिन उसकी नींद खुली तो उसके शरीर पर कपड़े नहीं थे। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर युवती अपने देश लौट गई है। वहीं पुलिस ने पड़ताल के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
15 से 25 सितंबर तक काशी में रुकी थी
वाराणसी पुलिस के मुताबिक घटना 20 सितंबर की है। पुलिस की ओर से जारी एक प्रेसनोट के मुताबिक फ्रांस के पेरिस शहर की रहने वाली युवती काशी घूमने के लिए आई थी। वह 15 से 25 सितंबर तक शहर में रही। 17 सितंबर को युवती की मुलाकात एक व्यक्ति से हुई। विदेशी युवती का आरोप है कि उसने खुद को गाइड के तौर पर पेश किया। दो दिन तक वह उसके साथ शहर में घूमी। 20 सितंबर को वह व्यक्ति विदेशी युवती को एक रेस्त्रां में लेकर गया।
थाना भेलूपुर क्षेत्र के अंतर्गत फ्रांसीसी महिला के साथ घटित घटना के संबंध में विवरण #DCP_Kashi_Vns #UPPolice #PoliceCommissionerateVaranasi pic.twitter.com/0qLnh89Asn
— DCP Kashi (@VnsDcp) September 26, 2022
अभी पढ़ें – Chhattisgarh: सटोरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, महादेव बुक ऑनलाइन सट्टा चलाने वाले 24 आरोपी गिरफ्तार
दोनों खाना खाया, युवती को बीयर पिलाई
जहां दोनों ने खाना खाया। आरोप है कि खाना खाने के दौरान उसने विदेशी युवती को बीयर पिला दी। इसके बाद उसकी तबीयत खराब हो गई। तबीयत खराब होने पर व्यक्ति विदेशी युवती को उसके केदार घाट स्थित गेस्ट हाउस में लेकर पहुंचा। जहां उसे उल्टियां हो गईं। इसके बाद युवती बेहोश हो गई। उसका आरोप है कि जब अगली सुबह वह जागी तो उसके शरीर पर कपड़े नहीं थे। यह देख वह घबरा गई। उसने तत्काल मामले की शिकायत भेलूपुर थाने में की।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया
वहीं पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए आरोपी मुकेश रस्तोगी निवासी नई बस्ती, पांडेयपुर, थाना लालपुर (वाराणसी) को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपी ने उसकी बीयर में देसी शराब मिला दी थी, जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। विदेशी युवती ने अपना मेडिकल कराने से भी इनकार कर दिया था। वह अपने देश फ्रांस वापस लौट गई है।
अभी पढ़ें – प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By
Edited By
Edited By