Sambhal News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के संभल (Sambhal) जिले में उस वक्त हड़कंप और सनसनी फैल गई, जब दो युवकों की बिना सिर वाली लाशें मिलीं। पुलिस अब उनके सिरों की तलाश कर रही है। बताया गया है कि दोनों बुलंदशहर के कैवलना गांव के रहने वाले चचेरा भाई थे। सूत्रों के मुताबिक दोनों युवक कैवलना से चार दिन पहले लापता हुए थे। पुलिस और परिवार वालों को अपहरण के बाद हत्या की आशंका है। बता दें कि कुछ दिनों पहले मेरठ में भी एक युवक की सिर कटी लाश मिली थी।
महिला समेत तीन लोगों को किया गिरफ्तार
बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) श्लोक कुमार ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों दुर्गेश शर्मा, मुकुल कुमार और लता शर्मा (दुर्गेश की मां) को गिरफ्तार किया है। मामले में संलिप्तता होने की आशंका पर तीनों से पूछताछ की जा रही है।
महिला-युवक को आपत्तिजनक हालत में देखा था
जानकारी के मुताबिक भूपेंद्र कुमार (30) और उसका चचेरा भाई जगदीश उर्फ भूरा सिंह (25) शनिवार की रात को लापता हो गए थे। परिवार के नरेश सिंह की शिकायत के बाद सलेमपुर थाना पुलिस ने अपहरण की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया था। बुलंदशहर एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों ने पूछताछ में कबूल किया है कि भूपेंद्र कुमार के एक महिला से अवैध संबंध थे। दुर्गेश ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देखा था।
बहाने से घर पर बुलाया और कर दी हत्या
इसके बाद दुर्गेश, मुकुल और तुषार शर्मा ने भूपेंद्र कुमार और जगदीश को किसी बहाने से अपने घर बुलाया। जहां आरोपियों ने तीनों बेरहमी से पीटा। पिटते-पिटते दोनों बेहोश हो गए। एसएसपी ने बताया कि इसके बाद आरोपी दोनों को एक कार में डालकर राजपुरा के पास सुनसान इलाके में ले गए। वहां जाकर दोनों के सिर काट दिए। कटे हुए सिर को एक बैग में पैक करके गंगा में फेंक दिया।
अलग-अलग इलाकों में फेंके सिर
एसएसपी ने बताया कि आरोपियों ने दो अलग-अलग इलाकों में दोनों शवों को फेंका। जगदीश का शव संभल पुलिस ने 2 अक्टूबर को बरामद किया था, जबकि बुलंदशहर पुलिस ने मंगलवार को राजपुरा इलाके से भूपेंद्र कुमार का शव बरामद किया। एसएसपी ने बताया कि घटना को अपहरण का रूप देने के लिए आरोपी ने भूपेंद्र के मोबाइल से कॉल कर पांच करोड़ रुपये की फिरौती भी मांगी थी।