---विज्ञापन---

प्रदेश

UP News: रामपुर दौरे पर सीएम योगी का सपा पर तंग, कहा-पहले गलत हाथों में था ‘रामपुरी चाकू’

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में रविवार को दौरे पर पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ये वही ‘रामपुरी चाकू’ है जो पहले गलत हाथों में था, लेकिन अब वहीं ‘रामपुरी चाकू’ काज बन गया है। आज आम आदमी, महिलाओं, युवाओं और व्यापारियों की […]

Author Edited By : Naresh Chaudhary Updated: Sep 5, 2022 14:31

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में रविवार को दौरे पर पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ये वही ‘रामपुरी चाकू’ है जो पहले गलत हाथों में था, लेकिन अब वहीं ‘रामपुरी चाकू’ काज बन गया है। आज आम आदमी, महिलाओं, युवाओं और व्यापारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के भाजपा सरकार कटिबद्ध है। साथ ही प्रदेश का माहौल भी निवेश को आमंत्रित कर रहा है। आपको बता दें कि उपचुनाव में भाजपा की जीत के बाद मुख्यमंत्री योगी पहली बार रामपुर पहुंचे थे।

पहले की सरकारों ने रामपुर का गलत इस्तेमाल कियाः योगी

यहां रामपुर में उन्होंने 72 करोड़ रुपये की 22 विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया। सीएम योगी ने पिछली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्षों तक सरकारों ने अपने स्वार्थी उद्देश्यों को पूरा करने के लिए रामपुर को इस्तेमाल किया। क्षेत्र के विकास के लिए कोई योजना या परियोजना लागू नहीं की गई। रामपुर को एक ऐसी जगह बना दिया था, जिसकी कोई पहचान नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार पर लोगों का विश्वास इस क्षेत्र को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाएगा।

---विज्ञापन---

आज विकास, सुरक्षा और समृद्धि का नया युग है

हाल ही में रामपुर उपचुनाव जीतने वाले भाजपा के घनश्याम सिंह लोधी का समर्थन करने के लिए सीएम योगी ने यहां की जनता का आभार व्यक्त किया। सीएम ने कहा कि रामपुर के निवासियों ने विकास, सुरक्षा और समृद्धि के पक्ष में नए युग का मार्ग प्रशस्त किया है। उन्होंने सपा के एक कद्दावर नेता का नाम लिए बगैर कहा कि लोगों ने उन लोगों को स्पष्ट संदेश दिया है, जिन्होंने इस पौराणिक और ऐतिहासिक भूमि का शोषण किया। सीएम योगी ने यहां के स्कूलों, कॉलेजों, शैक्षणिक संस्थानों की हालत के लिए पिछली सरकारों को जिम्मेदार ठहराया।

समाज के हर व्यक्ति तक पहुंचे योजनाओं का लाभ

इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर यह सुनिश्चित करेंगी कि सबका साथ, सबका विकास बिना किसी भेदभाव के हो। समाज के हर व्यक्ति तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे। उन्होंने कहा कि देश की समृद्धि और विकास के लिए शिल्पकारों, दस्तकारों, युवाओं, महिलाओं, किसानों, व्यापारियों और मजदूरों से लेकर समाज के हर वर्ग का योगदान जरूरी है। योगी ने निवेश आमंत्रित कर रोजगार के अवसर पैदा करके भारत को समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने के का आह्वान किया।

---विज्ञापन---

रामपुर के उत्पादों को हस्तशिल्प उद्योग से जोड़ा

उन्होंने कहा कि भाजपा ने ऐतिहासिक महत्व के संस्थानों को संरक्षित और सुरक्षित करके क्षेत्र की विरासत को बरकरार रखने के लिए काम किया। उन्होंने खासतौर पर कहा कि उनकी सरकार ने रामपुर के वायलिन, रामपुरी चाकू, रामपुरी टोपी, जरदोजी और अन्य उत्पादों को हस्तशिल्प उद्योग से जोड़कर प्रोत्साहित किया। सीएम ने 33 बेसहारा बेटियों को वित्तीय सहायता भी प्रदान की और मेधावियों को टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित कर सम्मानित किया। बच्चों को पोषाहार किट भी प्रदान की गई। इस मौके पर यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और प्रदेश महासचिव (संगठन) धर्मपाल सिंह भी मौजूद थे।

First published on: Sep 05, 2022 02:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें