पीलीभीतः उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में बुधवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया। यहां दौरे पर पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के काफिले की गाड़ियां आपस में भिड़ गईं। काफिल में चल रही एक एंबुलेंस ने कार को टक्कर मार दी। घटना के बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया। हालांकि हादसे में ब्रजेश पाठक सुरक्षित हैं। उनकी कार आगे थी।
पीलीभीत के दौरे पर थे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बुधवार को पीलीभीत जिले के दौरे पर पहुंचे थे। दोपहर के बाद में उनका काफिला जिला भाजपा कार्यालय से मेडिकल कॉलेज की ओर रवाना हुआ था। एक स्थान पर उनका काफिला थोड़ा धीमा हुआ। तभी काफिले में शामिल एक एंबुलेंस काफिले की ही कार से टकरा गई। हालांकि डिप्टी सीएम की कार को कई क्षति नहीं हुई है। उनकी कार काफी आगे चल रही थी। जानकारी में आया है कि एंबुलेंस का चालक अचानक गाड़ी को नियंत्रित नहीं कर पाया था।
आज जनपद पीलीभीत में जनमानस को उत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के पुनीत उद्देश्य से निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर गुणवत्तापूर्ण कार्य समय पर पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया@PMOIndia @BJP4India @BJP4UP @CMOfficeUP pic.twitter.com/arjjdnWFBq
— Brajesh Pathak (मोदी का परिवार) (@brajeshpathakup) September 7, 2022
---विज्ञापन---
अधिकारियों के हाथ-पैर कांपे
घटना के जिला प्रशासन के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में दूसरी एंबुलेंस मंगाकर डिप्टी सीएम के काफिले में जोड़ी गई। वहीं हादसाग्रस्त एंबुलेंस को मौके से हटाकर वापस भेजा है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। काफिले के किसी भी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि इससे पहले भी कई बार वीवीआईपी के काफिलों की कारों को टकराने के मामले सामने आए हैं।
डिप्टी सीएम ने कई परियोजनाओं का किया निरीक्षण
आपको बता दें कि डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक यहां कई परियोजनाओं की प्रगति देखने और अधिकारियों के साथ बैठक करने के लिए पहुंचे थे। यहां उन्होंने चल रही परियोजनाओं का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। अधिकारियों से उनकी प्रगति रिपोर्ट जानी। इसके बाद डिप्टी सीएम पीलीभीत के जिला अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने मरीजों के हालचाल जानने के बाद स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली।