Noida News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा (Noida) में सेक्टर-93बी स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी (Grand Omaxe Society) में एक फिर से हड़कंप मच गया है। प्राधिकरण की ओर से कराए गए अतिक्रमण के खिलाफ सर्वे के बाद कई भवनों पर बुल्डोजर चल रहा है। शुक्रवार को भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ प्राधिकरण की टीम मौके पर पहुंच गई। इस दौरान सोसायटी के लोगों ने मुख्य गेट पर ताला लगा दिया। जबकि कई लोग धरने पर भी बैठ गए।
अभी पढ़ें – Noida News: मेट्रो स्टेशन के पास कॉल सेंटर में लगी भीषण आग, 5 लोगों का रेस्क्यू, सामने आई बड़ी वजह
सर्वे में 100 से ज्यादा फ्लैटों के बाहर मिला है अतिक्रमण
जानकारी के मुताबिक श्रीकांत त्यागी प्रकरण (Shrikant Tyagi Case) के बाद चल रहे बवाल के बीच नोएडा प्राधिकरण ने ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में अतिक्रमण के खिलाफ एक सर्वे कराया। टीम ने सर्वे करने के बाद अपनी रिपोर्ट प्राधिकरण को सौंपी। वहीं सर्वे के बाद सामने आया कि सेक्टर-93बी स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में 100 से ज्यादा फ्लैटों के बाहर अतिक्रमण हो रखा था। इसके बाद ऊपर से आदेश मिलते ही प्राधिकरण की टीम कई बुल्डोजर लेकर सोसायटी में पहुंच गई और अपनी कार्रवाई शुरू कर दी।
Uttar Pradesh | Noida Authority conducts an anti-encroachment drive at Grand Omaxe housing colony located in sector 93 pic.twitter.com/oq11CA5NOe
---विज्ञापन---— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 30, 2022
बुल्डोजर देखकर धरने पर बैठे सोसायटी वाले
वहीं प्राधिकरण की टीम को पूरे लाव-लश्कर के साथ देखकर सोसायटी के लोगों में हड़कंप मच गया। इसके बाद सोसायटी के लोगों ने मुख्य गेट पर ताला डाल दिया। वहीं काफी संख्या में लोग गेट के पास ही धरने पर बैठ गए, लेकिन प्राधिकरण की टीम ने पुलिस फोर्स के साथ अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को तोड़ना शुरू कर दिया है। ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में अभी भी प्राधिकरण की ओर से कार्रवाई चल रही है।
अभी पढ़ें – प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें