---विज्ञापन---

Noida News: ‘गालीबाज’ श्रीकांत के बाद अब ग्रैंड ओमेक्स के 25 लोगों पर मुकदमा, अधिकारियों ने बताई बड़ी वजह

Noida News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा (Noida) में श्रीकांत त्यागी प्रकरण (Shrikant Tyagi Case) के बाद शुरू हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। दो दिन पहले प्राधिकरण की ओर से ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी (Grand Omaxe society) में सर्वे के बाद अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। प्राधिकरण की कार्रवाई […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Oct 3, 2022 12:03
Share :

Noida News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा (Noida) में श्रीकांत त्यागी प्रकरण (Shrikant Tyagi Case) के बाद शुरू हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। दो दिन पहले प्राधिकरण की ओर से ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी (Grand Omaxe society) में सर्वे के बाद अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। प्राधिकरण की कार्रवाई में रुकावट पैदा करने के आरोप में करीब 25 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। नोएडा पुलिस ने बताया कि प्राधिकरण की टीम को सोसायटी में घुसने से रोका गया था। सरकारी कार्य में बाधा डाली गई।

132 फ्लैटों ने कर रखा था अतिक्रमण

जानकारी के मुताबिक पिछले बुधवार (28 सितंबर) को नोएडा प्राधिकरण की ओर से ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में एक सर्वे कराया गया था। इस दौरान प्राधिकरण की टीम ने भूतल के 132 फ्लैटों की पहचान की थी, जिन्होंने किसी न किसी रूप में अतिक्रमण कर रखा था। अधिकारियों ने अतिक्रमण को हटाने के लिए 42 घंटे का समय दिया गया था, लेकिन सोसायटी के लोगों द्वारा इसे हल्के में लेने और अतिक्रमण न हटाने पर कार्रवाई की गई। शुक्रवार सुबह प्राधिकरण की टीम सोसायटी में पहुंची, तो वहां के लोगों ने मुख्य गेट को बंद कर दिया। टीम को सोसायटी में प्रवेश करने से रोकने के लिए विरोध-प्रदर्शन किया।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Lakhimpur Kheri Case: सगी बहनों की दुष्कर्म के बाद हत्या में आरोपियों पर आरोप तय, अब कल होंगे अहम बयान

---विज्ञापन---

125 लोगों ने हाईकोर्ट में दायर की आपातकालीन रिट

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल नोएडा) साद मियां खान ने बताया कि हमें नोएडा प्राधिकरण की ओर से शिकायत मिली कि कुछ लोग अतिक्रमण विरोधी अभियान को रोकने की कोशिश कर रहे है। शिकायत के आधार पर हमने ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में रहने वाले 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है। साथ ही कहा कि पुलिस इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर परिसर में यथास्थिति सुनिश्चित कर रही है। बता दें कि शुक्रवार दोपहर ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी के 125 निवासियों द्वारा इलाहाबाद हाईकोर्ट में आपातकालीन रिट दायर की गई थी, जिसके बाद सुनवाई की अगली तारीख 20 अक्टूबर तक यथास्थिति बनाए रखने का आदेश है।

अभी पढ़ें Sidhu Moose Wala Murder Case: सिद्धू मूसेवाला हत्‍या मामले का आरोप‍ी शूटर टीनू पुलिस हिरासत से फरार

श्रीकांत प्रकरण के बाद चला पूरा मामला

बता दें कि पिछले माह अगस्त में खुद को कथित तौर पर नेता कहने वाले श्रीकांत त्यागी ने सोसायटी में पेड़ लगाकर अतिक्रमण किया था। इसका सोसायटी में रहने वाली एक महिला ने विरोध किया था। आरोप है कि इसी दौरान श्रीकांत त्यागी ने महिला के साथ अभद्रता, गालीगलौज और मारपीट कर दी थी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। पुलिस ने श्रीकांत के खिलाफ कई मुकदमा दर्ज किए थे। वह फिलहाल जेल में है। इसके बाद श्रीकांत की पत्नी अनु त्यागी ने इस आए दिन नोएडा के सांसद पर आरोप लगाए। इसके बाद करीब तीन दिन पहले अनु त्यागी ने त्यागी के समुदाय के कुछ लोगों के साथ मिलकर दोबारा उसी स्थान पर पेड़ लगाए थे।

अभी पढ़ें प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Naresh Chaudhary

Edited By

Manish Shukla

First published on: Oct 02, 2022 12:32 PM
संबंधित खबरें