Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) जिले में भाजपा की महिला नेता रूबी आसिफ खान (Ruby Asif Khan) ने अपने घर में गणपति (Ganesh Chaturthi 2022) स्थापित किए हैं। यह खबर फैलने के बाद रूबी को धर्मगुरुओं और कट्टटपंथियों से धमकी मिल रही हैं। वहीं रूबी ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि वह किसी से डरने वाली नहीं हैं। वह गणपति को विसर्जित भी करेंगी।
कट्टरपंथी नाराज
आपको बता दें कि रूबी आसिफ खान मेरठ में भाजपा की नेता है। उन्होंने गणेश चतुर्थी के मौके पर अपने घर में गणपति की प्रतिमा स्थापित की थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसके फोटो साझा किए थे। वहीं जानकारी होने पर मुस्लिम धर्मगुरु, मौलाना और कट्टरपंथी नाराज हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक देवबंद के फरता मोबाइल मोबाइल सर्विस के चेयरमैन मौलाना अरशद फारूकी ने कहा है कि यदि कोई भी इस्लाम के खिलाफ काम करेगा तो उसके खिलाफ भी हुक्म जारी होगा। इस पर रूबी आसिफ ने भी अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है।
UP | I've established the idol of Lord Ganesha in my house for 7 days & will immerse it with due diligence. Even after the foundation stone of the Ram temple was laid, I had worshipped in my house after which a fatwa was issued against me: BJP leader Ruby Asif Khan, Meerut, (4.9) pic.twitter.com/YZZwE8MOd0
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 5, 2022
---विज्ञापन---
मैं डरने वाली नहीं हूं
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक रूबी आसिफ खान ने कहा है कि मैंने अपने घर में सात दिनों के लिए भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की है। इसे पूरी लगन से विसर्जित करूंगी। उन्होंने एएनआई से कहा कि राम मंदिर का शिलान्यास होने के बाद भी मैंने अपने घर में पूजा की थी, जिसके बाद भी मेरे खिलाफ फतवा जारी किया गया था। उन्होंने कहा कि वे सब मेरे खिलाफ खड़े हुए हैं। अब ये लोग मुझे मारना चाहते हैं। मुझे धमकियां मिल रही हैं। मैं डरने वालों में से नहीं हूं। मैं भगवान गणेश को विसर्जित करूंगी। मेरे पति मेरे साथ हैं।