Meerut Crime News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक बैंक मैनेजर की आठ माह की गर्भवती पत्नी और पांच साल के बेटे की निर्मम हत्या कर दी। शाम को जब मैनेजर अपने घर पहुंचे तो उन्हें घर के बाहर ताला लगा मिला। काफी खोज के बाद पत्नी और बेटा नहीं मिले तो उन्होंने थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी। वहीं घर का ताला तोड़कर अंदर गए तो एक कमरे में रखे बेड में दोनों के शव मिले। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
शाम को घर पहुंचा मैनेजर तो नहीं मिले दोनों
घटना सोमवार देर शाम की है। बिजनौर के जलीलपुर में पंजाब नेशनल बैंक में संदीप कुमार मैनेजर के पद पर तैनात हैं। वह अपने परिवार के साथ मेरठ के हस्तिनापुर के रामलीला ग्राउंड इलाके में रहते थे। जानकारी के मुताबिक संदीप सोमवार को बैंक गए थे। घर पर आठ माह की गर्भवती पत्नी शिखा (25 वर्ष) और पांच साल का बेटा रूकांश था। संदीप ने बताया कि जब वह देर शाम घर लौटे तो बाहर से ताला लगा हुआ था। उन्होंने पत्नी और बेटे की काफी तलाश की।
थाना हस्तिनापुर क्षेत्र में हुई हत्या की घटना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक #Meerut द्वारा दी गयी बाइट @Uppolice pic.twitter.com/ihpcLH4yLk
— MEERUT POLICE (@meerutpolice) August 30, 2022
---विज्ञापन---
पत्नी-बेटा नहीं मिले तो दर्ज कराई गुमशुदगी
काफी खोजबीन के बाद भी जब वह नहीं मिले तो संदीप ने थाने में जाकर दोनों की गुमशुदगी दर्ज करा दी। पुलिस भी उनकी खोज में लग गई। इसके बाद संदीप और शिखा के परिवार वाले भी सूचना पर पहुंच गए। परिवार वालों ने घर का ताला तोड़ा। ताला तोड़ने के बाद वह अंदर गए। घर के अंदर का सामान बिखरा पड़ा था। परिवार के लोगों ने बताया कि एक कमरे में रखे बेड के बक्से में शिखा और रूकांश के शव थे। दोनों के हाथ पैर बंधे थे और मुंह में कपड़ा ठुंसा था।
पुलिस कर रही हर पहलु से मामले की जांच
भयानक नजारा देख कर परिवार वालों के होश उड़ गए। उन्होंने तत्काल पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना पर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण और एसपी देहात केशव कुमार मौके पर पहुंच गए। परिवार के लोगों ने पुलिस को बताया कि घर से नगदी और जेवरात गायब है। वहीं एसएसपी ने बताया कि बैंक मैनेजर ने पहले पत्नी और बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। बाद में घर वालों ने ही अपने घर का ताला तोड़ा। मामले की सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर पड़ताल की जा रही है। जल्द ही वारदात का खुलासा किया जाएगा।