Lucknow Crime News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक अजीबोगरीब मामले सामने आया है। यहां 22 वर्षीय एक युवती के अपहरण की सूचना पुलिस को मिली। युवती के फोन से ही घर वालों से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई, लेकिन पुलिस ने युवती को उसकी सहेली के घर से देर रात बरामद कर लिया। छानबीन में सामने आया है कि युवती को एक युवक ब्लैकमेल कर रहा है। उसी को पैसे देने के लिए उसने अपने अपहरण की कहानी गढ़ी थी।
एक डेंटल क्लीनिक पर काम करती है युवती
मामला लखनऊ के सरोजनी नगर इलाके का है। यहां रहने वाली 22 वर्षीय युवती एक निजी डेंटल क्लीनिक में काम करती है। गुरुवार को युवती अचानक गायब हो गई। परिवार वालों ने फोन किया तो वह स्विचऑफ आया। उसकी काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। शाम को युवती के ही फोन से व्हाट्सएप कॉल परिवार वालों के पास पहुंचा। कॉल करने वाले ने परिजनों से 10 लाख रुपये फिरौती की मांग की।
थाना सरोजनीनगर अपहरण की घटना का सफल अनावरण-युवती को उसकी सहेली के घर से किया सकुशल बरामद।
उक्त घटना के सम्बन्ध में @dcpcentrallko द्वारा दी गयी बाईट। @Uppolice
#UPPolice #Lkopolice_On_Duty pic.twitter.com/ojQPvzerju---विज्ञापन---— LUCKNOW POLICE (@lkopolice) September 1, 2022
जानकारी पर युवती की तलाश में जुट गई पुलिस, किया बरामद
इस पर परिवार वालों के होश उड़ गए। उन्होंने तत्काल मामले की जानकारी थाना पुलिस को दी। थाना पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने देर रात युवती को उसकी एक सहेली के घर से बरामद कर लिया। पहले पुलिस को युवती के अपहरण की कहानी गले नहीं उतरी। पुलिस ने मामले में और ज्यादा छानबीन की। पूछताछ में युवती ने पुलिस को बताया कि उसे दाऊद नाम के एक व्यक्ति को पैसे देने हैं। वह पिछले एक साल से उसे ब्लैकमेल कर रहा है।
पुलिस ने दाऊद को भी किया गिरफ्तार, जेल भेजा
युवती ने बताया कि आरोपी उसे धमकी दे रहा था। कह रहा था कि अगर उसने पैसे नहीं दिए तो वह उसके वीडियो लीक कर देगा। युवती ने बताया कि आरोपी को नई कार खरीदनी थी। इसलिए पीड़िता ने दाऊद को पैसे दिने के लिए खुद के अपहरण की योजना बनाई। वहीं पुलिस ने दाऊद को भी युवती को ब्लैकमेल करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।