Lucknow News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के पास सोमवार सुबह नवरात्रि के पहले दिन हुए हादसे में मरने वालों की संख्या 10 हो गई है। वहीं घायलों का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) ने हादसे में मृतकों के परिवार वालों को 4-4 लाख रुपये के आर्थिक मुआवजे का एलान किया है। वहीं घायलों के बेहतर इलाज के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। बता दें कि शहर से करीब 30 किमी दूर अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में गिर गई। ट्रैक्टर में करीब 50 लोग सवार थे। सभी एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे।
Uttar Pradesh | There have been unfortunate deaths of children & women. The rescue operation is still underway. We will be providing Rs 4 lakh financial assistance to the victims & their families. Our priority is to provide treatment to the injured: Deputy CM Brajesh Pathak pic.twitter.com/5AcWzu4Cu9
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 26, 2022
---विज्ञापन---
बच्चे का मुंडन संस्कार कराने के लिए जा रहे थे
घटना सुबह 10 बजे की बताई जा रही है। सीतापुर जिले के रहने वाले छुन्नन के बेटे का मुंडन संस्कार होना था। सोमवार को वह अपने रिश्तेदारों और परिचितों को एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में बैठाकर इटौंजा के ऊनई देवी मंदिर पर जा रहा था। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली काफी तेज रफ्तार में थी। इसी दौरान वहां से तेज रफ्तार एक ट्रक गुजरा, जिसके बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित हो गई और सीधे सड़क किनारे तालाब में जा गिरी। ट्रैक्टर-ट्रॉली में करीब 50 लोग सवार थे।
मच गई चीख-पुकार, गांव वाले दौड़ कर पहुंचे
हादसे के बाद मौके पर चीखपुकार मच गई। आसपास के लोग दौड़ कर मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस को भी मामले की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने मौके पर तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस और स्थानीय लोगों ने सभी को तालाब से निकाला गया। सभी गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनमें से 10 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 40 लोग अस्पताल में भर्ती है। हादसे की जानकारी होने पर आईजी लखनऊ रेंज लक्ष्मी सिंह भी मौके पर पहुंच गईं। कई टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन में भाग लिया।
Uttar Pradesh | A tractor's trolley got disbalanced and overturned in a pond in Itaunja. They were going to a temple. SDRF team rushed to the spot. 37 people rescued and are healthy. 10 people were declared dead at the hospital: Laxmi Singh, IG Lucknow Range pic.twitter.com/ZJFQZ4smhk
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 26, 2022
CM योगी ने जताया दुख, दिए ये निर्देश
वहीं हादसे के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक सीएम योगी ने निर्देश दिए हैं कि DM और SSP तत्काल मौके पर पहुंचें। राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाए जाए। सभी घायलों का बेहतर उपचार सुनिश्चित करें। साथ ही मामले में लापरवाही न बरतने के भी निर्देश दिए गए हैं।
अभी पढ़ें – प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By