Lucknow Crime News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरु-शिष्यों के रिश्ते को कलंकित करने वाला एक मामला सामने आया है। यहां एक कोचिंग सेंटर में दिन में क्लासेज चलती थीं तो शाम होते ही यहां हुक्का बार और दारू का अड्डा शुरू हो जाता था। कोचिंग में पढ़ने वाले लड़के और लड़कियां यहां हुक्का गुड़गुड़ाते थे। लड़कियां नशे में डूब जाया करती थीं। पुलिस ने मामले की जानकारी होते ही कोचिंग सेंटर पर छापा मारा, जिसके बाद कोचिंग संचालक समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं इस हुक्का और दारू के अड्डे की कहानी भी हैरान कर देने वाली है।
नशे में हालत में लड़खड़ाते हुए निकली एक छात्रा
लखनऊ के भूतनाथ बाजार में एक कोचिंग चल रही थी। शनिवार देर शाम कोचिंग से एक छात्रा बाहर निकली। लड़की नशे में धुत्त थी। उसे देखकर वहां के दुकानदारों में हड़कंप मच गया। तभी वहां से एसीपी गाजीपुर गुजर रहे थे। दुकानदारों ने उन्हें लड़की के बारे में जानकारी दी। एसीपी की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। उन्होंने तत्काल कोचिंग पर छापा मारा। यहां कोचिंग में छात्र-छात्राएं और शिक्षक हुक्का पीते हुए मिले। पुलिस ने मौके से कोचिंग संचालक समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है।
थाना गाजीपुर क्षेत्र अन्तर्गत कोचिंग सेंटर मे पकड़े गए हुक्का बार के संबंध में ADCP NORTH द्वारा दी गई वीडियो बाइट।#UPPolice #Lkopolice_On_Duty https://t.co/tOva64UljH pic.twitter.com/uAxIlxxWaS
— LUCKNOW POLICE (@lkopolice) September 4, 2022
---विज्ञापन---
जहां कोचिंग था वहां पहले चलता था स्पा सेंटर
लखनऊ के एडीसीपी अभिजीत राज ने बताया कि गाजीपुर थाना क्षेत्र की भूतनाथ पार्किंग के पास सुशांत गोल्फ सिटी के रहने वाले रोमित श्रीवास्तव ने किराए पर एक मकान लिया था। मकान में 1729 कोचिंग सेंटर खोला था। रोमित ही यहां दिन में कोचिंग और शाम होते ही हुक्का बार चलवाता था। पुलिस ने अलीगंज निवासी लवकुश, जानकीपुरम निवासी रितेश शर्मा, शांतनु सिंह, गुड़म्बा निवासी हेमंत मौर्य, तालकटोरा निवासी अविरल वर्मा और मड़ियांव निवासी अमित वर्मा को गिरफ्तार किया है। रोमित इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड है। वहीं पुलिस की पड़ताल में सामने आया है कि इस मकान में कोचिंग से पहले स्पा सेंटर भी चलती थी।