---विज्ञापन---

Kanpur News: पहली मंजिल पर लगी भीषण आग, दूसरी मंजिल पर पढ़ रहे थे 25 बच्चे, पुलिस ने ऐसे बचाई जान

Kanpur News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) जिले के बर्रा इलाके में एक व्यावसायिक इमारत में गुरुवार को आग लग गई। आग लगने की सूचना पर कानपुर प्रशासन के होश उड़ गए, क्योंकि जिस इमारत में आग लगी थी, उसकी पहली मंजिल पर ग्लोबल करियर एकेडमी (Global Career Academy) कोचिंग सेंटर में करीब […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Oct 5, 2022 19:11
Share :

Kanpur News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) जिले के बर्रा इलाके में एक व्यावसायिक इमारत में गुरुवार को आग लग गई। आग लगने की सूचना पर कानपुर प्रशासन के होश उड़ गए, क्योंकि जिस इमारत में आग लगी थी, उसकी पहली मंजिल पर ग्लोबल करियर एकेडमी (Global Career Academy) कोचिंग सेंटर में करीब 25 छात्र फंसे हुई थे। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) प्रमोद कुमार ने बताया कि दमकल विभाग के कर्मियों ने सभी छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।

अभी पढ़ें हरियाणा: कार की टक्कर से बेटी समेत दंपत्ति की मौत, 2 बच्चे गंभीर घायल

---विज्ञापन---

इमारत को NOC की होगी जांच

वहीं पुलिस की जांच में सामने आया है कि इमारत में कोई भी आपातकालीन निकास द्वार नहीं था। घटना के बाद अग्निशमन विभाग जांच में जुट गया है कि इमारत के लिए एनओसी जारी हुई थी या नहीं। वहीं छात्रों ने बताया कि आग भूतल पर लगी थी। पहली मंजिल पर जाने के लिए सीढ़ियां थीं। इसके कारण वह इमारत में ही फंस गए। उनको बाहर जाने के लिए रास्ता नहीं मिला।

अभी पढ़ें MP: बुजुर्ग महिला को अकेला देख घर में दाखिल हुए बदमाश, बंधक बनाकर लाखों की लूट को दिया अंजाम

धुआं देख घबराए बच्चे, लेकिन साहस दिखाया

छात्रा प्रियंका चतुर्वेदी ने बताया कि सभी क्लास में थे। धीरे-धीरे उनकी कोचिंग में धूआं भरता जा रहा था। एक अन्य छात्र ने कहा कि हम सभी अपने चेहरों को ढक कर इधर-उधर भागने लगे। हम पीछे के एक अन्य द्वार से बाहर निकलने के लिए नीचे गए, लेकिन वहां पर लोहे का एक दरवाजा बंद था। हमने उसे खोलने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं कर खुला। इतना ही नहीं आग ऐसे स्थान पर लगी थी, जहां से दमकल कर्मी भी नहीं घुस पास रहे थे।

खिड़कियां तोड़कर बच्चों को निकाला

दमकल कर्मियों ने बताया कि सभी 25 छात्रों को खिड़कियां तोड़कर और सीढ़ियां लगा कर बाहर निकाला गया है। सभी छात्र पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं। बस हादसे के कारण थोड़े डरे हुए हैं। वहीं उन्होंने कहा कि दमकल की तीन गाड़ियों के आने से पहले पड़ोसियों ने आग को फैलने से रोकने में मदद की। इस कारण एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।

अभी पढ़ें – प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें  

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Sep 29, 2022 06:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें