---विज्ञापन---

हरियाणा: कार की टक्कर से बेटी समेत दंपत्ति की मौत, 2 बच्चे गंभीर घायल

चंडीगढ़: हरियाणा के मेवात में एक बेहद दर्दनाक हादसा सामने आया है। भादस गांव के समीप एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार परिवार को टक्कर मार दी। यह परिवार राजस्थान से बडकली चौक की तरफ आ रहा था। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और एक बच्चे समेत दंपत्ति की […]

Edited By : Pulkit Bhardwaj | Updated: Sep 29, 2022 21:58
Share :
डंपर ने कुचला
डंपर ने कुचला
चंडीगढ़: हरियाणा के मेवात में एक बेहद दर्दनाक हादसा सामने आया है। भादस गांव के समीप एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार परिवार को टक्कर मार दी। यह परिवार राजस्थान से बडकली चौक की तरफ आ रहा था। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और एक बच्चे समेत दंपत्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य बच्चे घायल हो गए। घायल बच्चों का का इलाज राजकीय शहीद हसन खान मेडिकल कॉलेज नल्हड़ में चल रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक आरिफ (28) पुत्र हासम अपने तीन बच्चों और पत्नी सहित अलवर जिले से मेवात के दिहाना में अपनी रिश्तेदारी में मिलने आए थे। लेकिन वापसी के समय अज्ञात गाड़ी ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी।  इस हादसे में आरिफ, उनकी पत्नी शुहाना परवीन और बेटी काईफ़ा (6) ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
हादसे में पत्नी सुहाना परवीन को गंभीर चोट लगने के कारण नल्हड़ मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी नाजुक हालत देखते हुए उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया। लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इस घटना में कैफ़ (8), कशफ (2) अब भी अस्पताल में भर्ती हैं। पुलिस ने तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया है। इस हादसे के बाद इलाके में मातम पसरा है।

तलाश मे जुटी पुलिस

हादसे के बाद पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश तेज कर दी है। बता दें कि बीते कुछ समय से इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर ऐसे हादसों की संख्या में चिंताजनक बढ़ोतरी देखने को मिली है, जिनमें कईयों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है।

HISTORY

Edited By

Pulkit Bhardwaj

First published on: Sep 29, 2022 04:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें