Greater Noida News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) स्थित पैरामाउंट इमोशन सोसायटी में रात के समय 11 साल का बच्चा 45 मिनट तक लिफ्ट में फंसा रहा। काफी कोशिश के बाद भी बच्चे के परिवार वाले और सोसायटी की मेंटेनेंस टीम उसे नहीं निकाल पाई तो हार कर पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। हालांकि मेंटेनेंस टीम ने बच्चे को सुरक्षित निकाल लिया गया है। वहीं पुलिस का कहना है कि उन्हें मामले में कोई शिकायत नहीं दी गई है।
अभी पढ़ें – Uttarkashi Avalanche: अब तक 16 शव हुए बरामद, नेहरू पर्वतारोहण संस्थान ने जारी की सूची
अचानक लापता हुआ बच्चा
बुधवार को अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर मेंटेनेंस टीम के होश उड़ गए। उन्होंने देखा कि लड़का अपने दोस्त के साथ जाते हुए दिख रहा है। वीडियो में सामने आया है कि एक लड़का लिफ्ट के अंदर था, जबकि एक लिफ्ट के बाहर। दोनों लिफ्ट के गेटों को अंदर और बाहर से खोल रहे थे।
लिफ्ट की बटनों से खेल रहे थे दो बच्चे
दोनों दोस्त एस-टावर की 16वीं मंजिल पर लिफ्ट का दरवाजा बार-बार खोल और बंद कर रहे थे। रात को करीब 11 बजे देखा गया कि लिफ्ट बंद होने के बाद लड़के उसके बंद दरवाजे में बोतल डाल रहे थे। यह सिलसिला काफी देर तक चलता रहा। तभी इन्हीं में से एक 11 साल का लड़का लिफ्ट के अंदर 15वीं और 16वीं मंजिल के बीच फंस गया।
पिता ने व्हाट्सएप ग्रुप पर डाला बच्चे का फोटो
पिता ने बताया कि मेरा बच्चा दो मंजिलों के बीच फंस गया था। कहा कि वह अपने दोस्त के घर गया था। काफी देर तक वापस नहीं लौटने पर परिवार वालों ने सोसायटी में उसकी खोज की, लेकिन उसको कई सुराग नहीं लगा। इसके बाद पीड़ित पिता ने सोसायटी के व्हाट्सएप ग्रुप पर बच्चे के फोटो और उसके नहीं मिलने की बात लिखी।
अभी पढ़ें – Rajasthan: बारां में अवैध संबंधों के चलते युवक की पीट-पीटकर हत्या, महिला के रिश्तेदारों पर लगे आरोप
लिफ्ट में जाते हुए दिखा था बच्चा
इसके बाद सोसायटी के ही एक व्यक्ति का जवाब आया कि बच्चे को कुछ समय पहले 16वीं मंजिल पर लिफ्ट में जाते हुए देखा था। इसके बाद सोसायटी में हड़कंप मच गया। वहीं बच्चे ने लिफ्ट में लगी आपातकालीन बटन को दबाया। पीड़ित पिता और सोसायटी की मेंटेनेंस टीम बच्चे को लिफ्ट से निकालने के लिए जुट गई। लोगों ने 15वीं मंजिल पर लिफ्ट का बाहरी गेट खोलने की कोशिश की, लेकिन कोई लाभ नहीं मिला।
इंजीनियरों ने बच्चों को निकाला
बाद में इंजीनियरों को बुलाकर लिफ्ट को सही कराया गया। बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला गया। वहीं बिसरख थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित पिता को फोन पर पुलिस सोसायटी में गई थी, लेकिन अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है। मेंटेनेंस टीम के प्रमुख हितेश सिंह ने बताया कि हमने लिफ्ट सही कर दी है।
अभी पढ़ें – प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़े
Edited By
Edited By