Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां नेशनल हाईवे-9 (National Highway-9) को जोड़ने वाले विजय नगर लिंक रोड पर नशे की हालत में एक तेज रफ्तार एंबुलेंस चालक ने महिला समेत तीन लोगों को रौंद डाला। हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस चालक को गिरफ्तार कर लिया है। मरने वालों की पहचान राज कुमारी (54) निवासी ग्रेटर नोएडा, ऋषि पाल सिंह (32) और मनमोहन कुमार (33) निवासी गाजियाबाद के रूप में हुई है। हादसा शहर के दिल्ली पब्लिक स्कूल क्रॉसिंग क्षेत्र के पास हुआ।
अपने बेटे और नाती के साथ बाइक पर जा रही थी महिला
हादसे में जान गंवाने वाली महिला राज कुमारी ग्रेटर नोएडा के पटवारी गांव में रहती थी। वह अपने बेटे और चार साल के नाती के साथ बाइक पर जा रही थी। जबकि ऋषि पाल और मनमोहन निवासी बिहारीपुरा (गाजियाबाद) अपने दोस्त गौरव पाल के साथ खड़े होकर सवारी वाहन का इंतजार कर रहे थे। ऋषि पाल के चचेरे भाई दीपक कुमार ने बताया कि मेरा भाई और उसके दो दोस्त सड़क के किनारे खड़े थे। तभी एक तेज रफ्तार एंबुलेंस ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक पूरी तरह से एंबुलेंस के नीचे आ गई और महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद मदद के लिए पहुंचे थे दोनों दोस्त
महिला का बेटा और नाती गंभीर रूप से घायल हो गए। दीपक ने बताया कि जब उसका भाई और उसका दोस्त घायलों की मदद करने के लिए पहुंचे तो एंबुलेंस चालक ने फिर से गाड़ी दौड़ा दिया। दोनों को भी कुचल दिया। वहीं हादसे में बाल-बाल बचे गौरव ने पुलिस को बताया कि बाइक को टक्कर मारने के बाद एंबुलेंस चालक ने ऋषि पाल और मनमोहन कुचल दिया। हादसे बाद मौके पर इकट्ठा हुए लोगों ने एंबुलेंस को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया। ऋषिपाल और मनमोहन को गंभीर हालत में अस्पताल लेकर जाने लगे, लेकिन दोनों की वहीं मौत हो गई।
नशे में धुत्त था एंबुलेंस का चालक, गिरफ्तार
तहरीर के आधार पर विजय नगर थाना पुलिस ने एंबुलेंस चालक विनीत देशवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि विनीत देशवाल बिजनौर जिले का रहने वाली है। यहां पर एक निजी एंबुलेंस चलाता है। हादसे के वक्त वह नशे में था। गनीमत थी कि उस वक्त एंबुलेंस में कोई भी मरीज नहीं था। एसपी सिटी-1 निपुण अग्रवाल ने बताया कि चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। एंबुलेंस को भी कब्जे में लिया गया है। हादसे में मृतक महिला के बेटे और नाती का नोएडा के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।