Auraiya News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के औरैया (Auraiya) जिले से शिक्षक की पिटाई के बाद 19 दिन अस्पताल में भर्ती रहे 10वीं के छात्र निखिल की मौत के मामले में प्रदेश में आक्रोश है। यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती (BSP Supremo Mayawati) ने इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं।
लगातार दो ट्वीट किए, जताया आक्रोश
बहुजन समाज पार्टी की मुखिया और प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने छात्र की मौत के मामले में नाराजगी जताई है। उन्होंने अपने आधिकारी ट्विटर हैंडल से लगातार दो द्वीट किए। पहले ट्वीट में लिखा, ‘औरैया में शिक्षक की पिटाई से दलित छात्र की मौत पर सरकारी उदासीनता व लापरवाही का मामला काफी तूल पकड़ता जा रहा है। इंसाफ व उचित कार्रवाई के अभाव में लोग काफी आक्रोशित हैं। सरकार ऐसे संगीन मामलों को रफादफा करने के बजाय तुरन्त प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करे, बीएसपी की यह मांग।’
अभी पढ़ें – MP News: PFI के सदस्यों पर ATS की बड़ी कार्रवाई, 20 से अधिक गिरफ्तार, गृहमंत्री ने कही ये बात
1. औरैया में शिक्षक की पिटाई से दलित छात्र की मौत पर सरकारी उदासीनता व लापरवाही का मामला काफी तूल पकड़ता जा रहा है। इंसाफ व उचित कार्रवाई के अभाव में लोग काफी आक्रोशित हैं। सरकार ऐसे संगीन मामलों को रफादफा करने के बजाय तुरन्त प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करे, बीएसपी की यह माँग। 1/2
---विज्ञापन---— Mayawati (@Mayawati) September 27, 2022
वहीं दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा है, ‘साथ ही, यूपी में दलितों, गरीबों, मजलूमों व अल्पसंख्यकों आदि के साथ-साथ महिलाओं की असुरक्षा का मामला भी काफी चर्चाओं में है। महिला पुलिसकर्मियों के विरुद्ध थाना में शोषण व अन्याय की खबरें भी लगातार सुर्खियों में हैं, जो सरकार के कानून-व्यवस्था के दावे को गलत साबित करती हैं।’
क्या है औरैया का मामला
घटना औरैया जिले की है। यहां अछल्दा थाना क्षेत्र बसोली गांव में रहने वाले राजू का बेटा निखिल आदर्श इंटर कॉलेज में 10वीं का छात्र था। पिता ने बताया कि उसके सामाजिक विज्ञान के टीचर अश्वनी सिंह ने 7 सितंबर को एक परीक्षा में गलती करने के बाद बुरी तरह से पीटा था। निखिल ने बताया था कि टीचर ने उसे लात-घूंसों से मारा। वह कॉलेज में ही बेहोश हो गया। उसकी तबीयत बिगड़ गई।
पिता ने टीचर के खिलाफ कराया मुकदमा
हालत ज्यादा बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसी बीच 24 सितंबर को निखिल के पिता राजू ने शिक्षक के खिलाफ अछल्दा थाने में बच्चे के इलाज में सहयोग नहीं करने और जातिसूचक अपशब्दों का इस्तेमाल करने का मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।
थाना अछल्दा के अन्तर्गत आदर्श इण्टर कॉलेज के शिक्षक द्वारा विद्यार्थी की पिटाई करने से हुई मृत्यु एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन किये जाने के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक औरैया @ipsCharuNigam द्वारा दी गयी बाइट। @Uppolice pic.twitter.com/eg5iLiXOAc
— Auraiya Police (@auraiyapolice) September 26, 2022
औरैया एसपी ने जारी किया था अपना बयान
वहीं रविवार को इलाज के दौरान निखिल की मौत हो गई। निखिल की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। औरैया की पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने बताया कि हमने मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पैनल और वीडियोग्राफी के लिए इटावा सीएमओ से बात की है। पत्राचार भी किया गया है। जांच की जा रही है। वहीं आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 3 टीमों का गठन किया गया है।
अभी पढ़ें – प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By