Aligarh crime News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में झारखंड के दुमका जैसी वारदात होने से बच गई। यहां एकतरफा प्यार में सिरफिरे ने एक युवती पर पेट्रोल डालकर आग लगाने का प्रयास किया। छात्रा ने मौके से भाग कर अपनी जान बचाई। वहीं पेट्रोल से भीगी छात्रा अपने घर पहुंची तो परिजनों के होश उड़ गए। वहीं छात्रा के परिजनों की ओर से आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। पहले भी आरोपी ने छात्रा को रास्ते में रोका था। दोस्ती का प्रस्ताव ठुकराने पर युवती के साथ गाली गलौज की थी।
पढ़ाई के साथ एक दुकान पर नौकरी भी करती है छात्रा
घटना अलीगढ़ के क्वार्सी थाना क्षेत्र की है। यहां रहने वाली 19 वर्षीय युवती 11वीं की छात्रा है। वह रामघाट रोड पर एक दुकान पर नौकरी भी करती है। आरोप है कि छात्रा की ही कॉलोनी का रहने वाला आरोपी उससे एकतरफा प्यार करता है। पूर्व में कई बार उसे दोस्ती के लिए प्रस्ताव दे चुका है। जानकारी के मुताबिक घटना सोमवार रात 10 बजे की है। वह दुकान से अपने घर लौट रही थी। तभी रास्ते में वहीं सिरफिरा आ गया। छात्रा को रोक लिया। उससे दोस्ती के लिए कहने लगा।
थप्पड़ मारने पर छात्रा ने आरोपी की आंखों में डाली थी मिर्ची
छात्रा ने उसका प्रस्ताव ठुकरा दिया। इसके बाद आरोपी ने उसे गाली देना शुरू कर दिया। छात्रा ने विरोध किया तो आरोपी ने उसे थप्पड़ मार दिया। इसी दौरान छात्रा के हाथ कहीं से मिर्च लग गई। छात्रा ने अपनी जान बचाने के लिए मिर्च उसकी आंखों में लगा दी और अपने घर की ओर जाने लगी। वहीं तमतमाया आरोपी उसके पीछे लग गया। थोड़ी देर में कहीं से बोतल में पेट्रोल ले आया। घर जा रही छात्रा पर आरोपी ने पेट्रोल उड़ेल दिया। उसे जिंदा जलाने के लिए आग लगाने ही वाला था।
पेट्रोल से भीगी छात्रा चीखते हुए भागी तो लग गई भीड़
तभी छात्रा शोर मचाती हुई मौके से भागने लगी। छात्रा को चीखता हुए देख भीड़ जमा हो गई, जिसे देख आरोपी भाग खड़ा हुआ। वहीं पैट्रोल से भीगी छात्रा अपने घर पहुंची। छात्रा को देख परिवार वालों के होश उड़ गए। वह उसे लेकर पहले थाना क्वार्सी और फिर अस्पताल पहुंचे। घटना के बाद छात्रा काफी सहमी हुई है। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं सीओ-3 श्वेताभ पांडेय ने बताया कि छात्रा के साथ हुई घटना एकतरफा प्यार की बात सामने आई है। मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।