UP Weather Update: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गौतमबुद्ध नगर (Noida), गाजियाबाद, लखनऊ, अलीगढ़, आगरा, एटा, मैनपुरी, फिरोजाबाद और कानपुर के सभी स्कूल मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश की चेतावनी जारी के बाद सोमवार से बंद कर दिए गए हैं। यह आदेश शासन स्तर से सभी जिलाधिकारियों को भेजे गए थे।
कहीं एक तो कहीं दो दिन के लिए स्कूल बंद
आदेश के तहत अलीगढ़ के जिलाधिकारी इंद्र वीर सिंह ने एक बयान जारी करके घोषणा की। आदेश में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) से संबद्ध सभी स्कूल भी बंद रहेंगे। कानपुर जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर ने भी आदेश जारी कर कहा है कि जिले में सोमवार को 12वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे। मैनपुरी में सोमवार और फिरोजाबाद में भी सोमवार से गुरुवार सभी स्कूल बंद रहेंगे। नोएडा में भी जिलाधिकारी की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है।
मथुरा, आगरा, अलीगढ़ में दो दिन के लिए आदेश
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने कहा है कि रविवार रात को भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए 12वीं तक के सभी स्कूल सोमवार (10 अक्टूबर) को बंद रहेंगे। यह आदेश सभी बोर्डों के सरकारी और निजी स्कूलों के लिए लागू है। इसके अलावा अलीगढ़, मथुरा और एटा जिला प्रशासन ने भी सोमवार और मंगलवार को दो दिनों के लिए स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है।
अभी पढ़ें – Uttarakhand Weather: चमोली में भारी बर्फबारी शुरू, हेमकुंड साहिब के कपाट बंद, इतने फीट गिरी बर्फ
किसानों को अब बारिश से हो रहा भारी नुकसान
बता दें कि उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के कारण जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। किसानों को भी फसलों में भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान में भी हो रही बारिश के कारण उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में लोगों को बाढ़ जैसी स्थिति का सामना करना पड़ा रहा है। जानकारी के मुताबिक भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने रविवार को चेतावनी जारी की थी कि 10 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के कई जिलों नें भारी बारिश होगी।
अभी पढ़ें – प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें