Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए खुशखबरी है। योगी आदित्यनाथ सरकार ने दो एक्सप्रेसवे के विस्तार को मंजूरी दे दी है। महाकुंभ के आयोजन को देखते हुए यूपी कैबिनेट की एक मीटिंग प्रयागराज में हुई थी। मीटिंग में इलाके के विकास को लेकर चर्चा की गई। यूपी सरकार ने गंगा एक्सप्रेसवे का एमपी बॉर्डर और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का रीवा तक विस्तार करने का फैसला लिया है। इसका उद्देश्य प्रयागराज और चित्रकूट के विकास को रफ्तार देना है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के अनुसार गंगा एक्सप्रेसवे को चित्रकूट से जोड़ने से पहले इसे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से कनेक्ट किया जाएगा। गंगा नदी पर सिक्स लेन पुल बनाया जाएगा। वहीं, प्रयागराज को झूसी से जोड़ने के लिए भी फोर लेन पुल का निर्माण प्रस्तावित है। यमुना नदी के ऊपर भी सिग्नेचर पुल का निर्माण होगा।
यह भी पढ़ें:Badli Assembly Seat: दिल्ली की इस सीट पर कौन किस पर भारी? जानें समीकरण
2019 के अर्धकुंभ में योगी सरकार की कैबिनेट बैठक हुई थी, जिसमें गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण को मंजूरी दी गई थी। ये एक्सप्रेसवे मेरठ के बिजौली गांव से प्रयागराज के जुडापुर दादू गांव तक कनेक्ट होगा। फिलहाल इसकी लंबाई 594KM है, जो यूपी के 12 जिलों को कवर करता है। इन जिलों में हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर, संभल, अमरोहा, बदायूं, हरदोई, शाहजहांपुर, रायबरेली, उन्नाव, प्रतापगढ़ और प्रयागराज शामिल हैं। फिलहाल यह रोड सिक्स लेन है, जिसे Eight लेन किया जाएगा। इस परियोजना पर 50 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे।
तीर्थराज प्रयाग में पत्रकार बंधुओं से वार्ता… https://t.co/BQ9wEvB1AG
---विज्ञापन---— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 22, 2025
पहले से चल रहा है काम
विस्तार का फैसला अब हुआ है, लेकिन काम पहले से चल रहा है। सर्वे का काम पूरा हो चुका है। दूसरे चरण में गंगा एक्सप्रेसवे प्रयागराज से मिर्जापुर, भदोही के बाद वाराणसी होते हुए चंदौली और गाजीपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से कनेक्ट किया जाएगा। वाराणसी और चंदौली के बीच गंगा एक्सप्रेसवे सोनभद्र को नेशनल हाईवे से कनेक्ट करेगा। दूसरे चरण के बाद इसकी लंबाई 900KM से ज्यादा हो जाएगी। इसके बाद एनसीआर के लोगों को बिहार के लिए नया रास्ता मिल जाएगा। इस रूट को प्रयागराज-विंध्य-काशी एक्सप्रेसवे के नाम से भी जाना जाएगा। पूर्वांचल एक्सप्रेववे बिहार बॉर्डर तक है।
यह भी पढ़ें:Bawana Assembly Seat: दिल्ली की इस सीट पर खिलेगा कमल या चलेगी झाड़ू, जानें समीकरण
दूसरे चरण का काम पूरा होने के बाद वेस्ट यूपी के लोगों को बिहार के लिए अतिरिक्त मार्ग मिल जाएगा। सरकार की योजना गंगा एक्सप्रेसवे को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से जोड़ने की है। इससे प्रयागराज और चित्रकूट के लोगों को फायदा मिलेगा। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे इटावा, औरैया, जालौनस, हमीरपुर से महोबा और बांदा होते हुए चित्रकूट तक जाएगा। इसकी लंबाई 300KM होगी, जिससे एमपी बॉर्डर तक कनेक्टिविटी बेहतर होगी।