Yogi Adityanath Diwali Gift: उत्तर प्रदेश के राज्य कर्मचारियों को दिवाली से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा गिफ्ट दे दिया है. उन्होंने घोषणा की है कि प्रदेश के 14.82 लाख राज्य कर्मचारियों को बोनस मिलेगा और बोनस देने के लिए 1022 करोड़ का व्यय भार राज्य सरकार ही वहन करेगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्णय लिया है कि प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को परिश्रम के लिए दिवाली और धनतेरस पर सम्मान स्वरूप आर्थिक लाभ दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: CM योगी का दिवाली से पहले लोगों को बड़ा तोहफा, 75 जिलों में लगेगा ट्रे़ड फेयर
कौन-कौन होगा बोनस का लाभार्थी?
मुख्यमंत्री के फैसले के अनुसार, प्रत्येक कर्मचारी 6908 रुपये तक का बोनस 30 दिन की उपलब्धियों के आधार पर मिलेगा. मैट्रिक्स लेवल-8 (47600-151100 रुपये) तक वेतन लेने वाले कर्मचारियों को बोनस का लाभ मिलेगा. राज्य निधि से सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थान और स्थानीय निकायों के कर्मचारी भी बोनस के लाभार्थी होगी. मुख्यमंत्री ने बोनस का भुगतान समय से करने के निर्देश दिए हैं, ताकि कर्मचारियों के लिए दिवाली सेलिब्रेट करने का उत्साह दोगुना हो जाए.
यह भी पढ़ें: ‘BJP सरकार ने पैसा खर्च किया’, कांशीराम जयंती पर मायावती ने की सीएम योगी की जमकर तारीफ
योगी आदित्यनाथ ने ये ऐलान भी किए
बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिवाली 2025 के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं. जैसे 4 अक्टूबर को उन्होंने स्वदेशी मेले का आयोजन करने का ऐलान किया, जोहर जिले में दिवाली से पहले लगाया जाएगा. इस मेले में खादी से बनी चीजों पर 25% तक की छूट मिलेगी. इस मेले का उद्देश्य स्वदेशी उत्पादों की खरीद को प्रोत्साहित करना और घरेलू कारीगरों को रोजगार उपलब्ध कराना है.
यह भी पढ़ें: दिपावली पर यूपी के सफाईकर्मियों को सीएम योगी का तोहफा, अब सीधे खाते में आएंगे रुपये, बनेगा आयुष्मान कार्ड
वहीं 10 अक्टूबर 2025 को उन्होंने ऐलान किया कि हर साल प्रदेश के सभी 75 जिलों में 10 दिवसीय ट्रेड फेयर लगेगा. इस बार यह मेला 26 अक्टूबर से शुरू होगा. 10 अक्टूबर को ही मुख्यमंत्री योगी ने गोरखपुर जिले में 160 गरीब परिवारों को EWS/LIG फ्लैट्स की चाबियां सौंपीं थीं. 13 अक्टूबर 2025 को मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने दिवाली से पहले प्रदेश की 16000 महिलाओं और युवाओं को स्पोर्ट्स किट बांटी जाएंगी. प्रधानमंत्री मोदी के खेलो इंडिया विजन के हिस्से के रूप में यह वितरण समारोह लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित होगा.