Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में यमुना एक्सप्रेस वे पर तड़के हुए दर्दनाक हादसे में एक परिवार की खुशियां मातम में बदल गई. रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र में एक अनियंत्रित मिनी बस ने सड़क किनारे खड़े दंपती और उनकी 6 वर्षीय बेटी को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी और बच्ची गंभीर रूप से घायल हैं. हादसे के बाद मिनी बस पलट गई और चालक मौके से फरार हो गया.
जीरो प्वाइंट से 23 किलोमीटर का मामला
मध्य प्रदेश के जिला टीकमगढ़ के गांव दपुरा निवासी कमलेश रबूपुरा में रहकर परिवार का पालन पोषण करते थे. दीपावली पर वह परिवार के साथ गांव गए थे. त्योहार मनाने के बाद वह बस से तड़के रबूपुरा लौट रहे थे. सुबह करीब 5 बजे, जब वह यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो प्वाइंट से लगभग 23 किलोमीटर की दूरी पर बस से उतरे, तभी जेवर की दिशा से आ रही तेज रफ्तार मिनी बस ने उन्हें टक्कर मार दी.
सड़क पर गिर गए तीनों
हादसे में तीनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंचे यमुना एक्सप्रेसवे कर्मियों और पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने कमलेश को मृत घोषित कर दिया. उनकी पत्नी प्रियंका (32) और 6 वर्षीय बेटी कविता की हालत नाजुक बनी हुई है.
बाधित रहा यातायात
हादसे के बाद मिनी बस पलट गई, जिससे कुछ देर के लिए एक्सप्रेसवे पर यातायात बाधित रहा. यमुना एक्सप्रेसवे कर्मियों ने तुरंत बस को हटाकर यातायात बहाल कराया. बताया गया कि बस में उस समय कोई सवारी नहीं थी, केवल चालक ही मौजूद था. हादसे के बाद वह मौके से फरार हो गया.
ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में 2 बच्चों की संदिग्ध मौत, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट










