Yamuna Expressway: यमुना एक्सप्रेसवे के आगरा से नोएडा की ओर आने वाले मार्ग पर अलीगढ़ के टप्पल में सोमवार तड़के एक भीषण हादसे में महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई। ये घटना उस वक्त हुई जब हादसे का शिकार एक कार में फंसे लोगों की मदद करने के लिए चार युवक पहुंचे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही एक वॉल्वो बस ने सभी को कुचल डाला। पुलिस ने सभी के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
अलीगढ़ के टप्पल क्षेत्र में हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, ये हादसा एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) के माइल स्टोन संख्या 56 पर आगरा से नोएडा की ओर आने वाले मार्ग पर हुआ। बताया गया है कि यहां किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से एक कार हादसे का शिकार हो गई। कार में एक महिला, पुरुष और मासूम बच्ची थी। तीनों लोग मदद के लिए चीख रहे थे। तभी वहां से नौहझील निवासी पुष्पेंद्र चौधरी (27), पुष्पेंद्र सिंह (28), कटैलिया गांव निवासी प्रवीन (26) और धर्मवीर गुजर रहे थे।
अलीगढ़: यमुना एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसा, 4 की मौत#Aligarh #RoadAccident | Yamuna Express Way Accident pic.twitter.com/etaHrPp3Qv
— News24 (@news24tvchannel) July 24, 2023
---विज्ञापन---
बच्ची को लेकर डिवाइडर पर बैठा तो बच गई जान
बताया गया है कि चारों युवक जेवर एयरपोर्ट की साइट पर नौकरी करते थे। कार में फंसे घायलों की मदद के लिए चारों जुट गए। धर्मवीर ने सबसे पहले मासूम बच्ची को कार से निकाला और रोड के डिवाइडर पर उसे लेकर बैठ कर गया। इसके बाद बाकी तीनों युवक महिला का कार से निकालने लगे। तभी पीछे से आ रही एक वॉल्वो बस ने कार समेत महिला और तीनों युवकों को कुचल दिया।
चारों की मौके पर ही मौत
हादसा इतना भीषण था कि चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सीओ खैर राजीव द्विवेदी ने बताया कि महिला की अभी पहचान नहीं हो पाई है। गाड़ी भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त है। महिला के साथ वाले पुरुष को अस्पताल में भर्ती कराया है।