---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

यमुना अथॉरिटी के अधिकारियों पर हमला, बुलडोजर से पलटी कार

Yamuna authority: यमुना अथॉरिटी के अधिकारियों पर लगातार हमले हो रहे हैं। इस बार दनकौर क्षेत्र में अवैध खनन रोकने गई टीम पर हमला किए जाने की घटना सामने आई है। आरोप है कि टीम पर गोलियां भी चलाईं गई। अथॉरिटी ने घटना की शिकायत पुलिस से की है।

Author Edited By : Md Junaid Akhtar Updated: Apr 15, 2025 21:59
Yamuna authority and car
Yamuna authority and car

Yamuna authority: यमुना अथॉरिटी के अधिकारियों पर खनन माफियाओं ने हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने अधिकारियों पर भी गोलियां भी चलाईं, लेकिन किस्मत अच्छी होने के चलते सब वहां से बच निकले। इसके बाद आरोपियों ने अथॉरिटी के बुलडोजर से अधिकारियों की कार को भी पलट दिया। इस मामले में अथॉरिटी का दावा है कि उन्होंने पुलिस को शिकायत दी है। जबकि पुलिस अभी लिखित शिकायत नहीं मिलने की बात कह रही है।

खनन रोकने पर चला दी गोली

---विज्ञापन---

यमुना अथॉरिटी के सहायक प्रबंधक (परियोजना ) संजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि उनकी टीम दनकौर क्षेत्र में अवैध खनन की सूचना मिल रही थी। अथॉरिटी के सुपरवाइजर प्रमोद कुमार गनमैन हरेंद्र सिंह, उदयवीर सिंह और सुरक्षाकर्मी विनोद कुमार के साथ मौके पर पहुंचे। वहां पर माफिया अवैध खनन कर करते मिले। मौके पर एक बुलडोजर और चार डंपर थे। आरोप है कि अधिकारियों ने खनन रोकने को कहा तो माफिया ने साथियों के साथ टीम पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। टीम के सभी सदस्यों ने जमीन पर लेटकर जान बचाई।

आरोपियों से बचकर पहुंचे कोतवाली

---विज्ञापन---

टीम के सदस्य सरकारी गाड़ी की तरफ दौड़ रहे थे, लेकिन तभी आरोपियों ने बुलडोजर से गाड़ी भी पलट दी। अफसरों ने बताया कि किसी तरह टीम के सदस्य घटना स्थल से बचकर कोतवाली पहुंचे। वहां पुलिस को सूचना दी। अथॉरिटी के सहायक प्रबंधक ने एक नामजद समेत 10 लोगों के खिलाफ शिकायत दी है। वहीं इस संबंध में पुलिस का कहना है कि यमुना अथॉरिटी की तरफ से अभी कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

1 माह पहले भी हुआ था हमला

अथॉरिटी की ओर से कई सेक्टर को विकसित कर आवंटियों को भौतिक कब्जा दिया जा रहा है। सेक्टर में अवैध खनन व अतिक्रमण रोकने के लिए अथॉरिटी ने सुरक्षाकर्मी नियुक्त किए हैं, लेकिन खनन माफिया सेक्टरों में जेसीबी मशीन से अवैध खनन कर रहे हैं। डंपरों में मिट्टी को लोडकर उसे अन्य स्थानों पर भेजा जा रहा है। इससे पहले तीन फरवरी को भी अथॉरिटी के सहायक प्रबंधक ने रबूपुरा में मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसमें अवैध रूप से मिट्टी खनन करने के दौरान सड़क व पाइपलाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था।

First published on: Apr 15, 2025 09:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें