ईद का दिन खुशियों, इबादत और दुआओं का होता है लेकिन उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में इस दिन एक ऐसी घटना हुई जिसने सबको हैरान कर दिया। जिलाधिकारी कार्यालय की पार्किंग में एक महिला अचानक पहुंची, नमाज अदा की और फिर ऑफिस के पिलरों को गले लगा लिया। वहां मौजूद लोग उसे देखते रहे लेकिन किसी ने उसे रोका नहीं। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिससे लोगों की भावनाएं झकझोर दीं। कोई इसे आस्था का मामला बता रहा है तो कोई इसे नियमों का उल्लंघन कह रहा है। लेकिन सवाल यही है आखिर इस महिला के दिल में क्या चल रहा था?
DM ऑफिस की पार्किंग में महिला ने पढ़ी ईद की नमाज
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में ईद के दिन एक चौंकाने वाली घटना सामने आई जहां एक महिला ने जिलाधिकारी कार्यालय (DM ऑफिस) की पार्किंग में नमाज अदा की और वहां के पिलरों को गले लगाया। यह घटना तब हुई जब महिला सुरक्षा कर्मियों के बीच से निकलकर ऑफिस में पहुंची और बिना किसी रुकावट के नमाज पढ़ने लगी। इस पूरी घटना का किसी ने वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
#हमीरपुर में ईद की नमाज को लेकर एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां जिलाधिकारी कार्यालय की पार्किंग में एक महिला ने नमाज अदा की और कार्यालय के पिलरों को गले लगाया। महिला सुरक्षा कर्मियों के बीच से निकलकर कार्यालय में पहुंची और बिना किसी हस्तक्षेप के नमाज पढ़ी। घटना का वीडियो सोशल… pic.twitter.com/XJYkN5Z5U2
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) March 31, 2025
---विज्ञापन---
कौन थी यह महिला, क्या था इरादा?
महिला की पहचान अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है और उसके इस कदम के पीछे का कारण भी अज्ञात है। रिपोर्ट्स के अनुसार, ईद के मौके पर यह महिला अचानक DM ऑफिस के अंदर पहुंची पार्किंग क्षेत्र में खड़ी हुई और वहीं नमाज अदा करने लगी। इसके बाद उसने कार्यालय के खंभों को गले लगाया और बिना किसी को कुछ बताए वहां से चली गई। इस दौरान वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने महिला को रोकने की कोई कोशिश नहीं की।
सोशल मीडिया पर लोगों ने दी मिली-जुली प्रतिक्रिया
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया और लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आईं। कुछ लोगों ने इसे धार्मिक आस्था से जुड़ा मामला बताया और कहा कि इसमें कोई आपत्ति की बात नहीं है, जबकि कुछ लोगों ने इसे प्रशासनिक नियमों का उल्लंघन बताते हुए सवाल उठाए। कई लोगों ने इस घटना को धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला करार दिया वहीं कुछ का कहना था कि यह महिला की निजी आस्था से जुड़ा मामला हो सकता है और इसमें किसी को हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए।
पुलिस ने शुरू की जांच, प्रशासन सतर्क
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह महिला कौन थी और उसने DM ऑफिस में नमाज अदा करने और खंभों को गले लगाने जैसा कदम क्यों उठाया। पुलिस ने जिलाधिकारी कार्यालय के सुरक्षाकर्मियों से भी पूछताछ की है और CCTV फुटेज की मदद से महिला की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं जिलाधिकारी कार्यालय की ओर से अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है लेकिन प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच में पूरा सहयोग देने की बात कही है। स्थानीय प्रशासन इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रहा है और जल्द ही इससे जुड़ी और जानकारी सामने आ सकती है।