Wife demanded 50 lakh Before wedding night: शादी के नाम पर फ्रॉड और धोखाधड़ी से जुड़े अनेकों मामलों के बीच यूपी के आगरा जिले से इसी से जुड़ा एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां एक डॉक्टर ने अपनी पत्नी से तलाक के बाद दांपत्य सुख उठाने के लिए पत्नी की तलाश शुरू की। काफी तलाश के बाद मैट्रिमोनियल वेबसाइट से जब उसे एक जीवनसाथी मिली तो उसने भी डॉक्टर के साथ ऐसा फ्रॉड किया, जिसे सुनकर पुलिस भी हैरान हो गई। पीड़ित डॉक्टर ने पुलिस से की गई शिकायत में बताया कि मैट्रिमोनियल वेबसाइट के जरिए मिली महिला के साथ शादी के बाद उसने सुहागरात पर ही 50 लाख रुपये की डिमांड कर दी। इतना ही नहीं, डॉक्टर ने महिला की इस मांग पर राजी न होने पर तरह-तरह से प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया है।
मैट्रिमोनियल वेबसाइट से महिला से हुई थी मुलाकात
पूरा मामला यूपी के आगरा जिले के शाहगंज का है। जहां रहने वाले डॉक्टर ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि उनका साल 2019 में अपनी पत्नी के साथ तलाक हो गया था। तलाक के बाद से बेटी की जिम्मेदारी उनके ऊपर है, जिसके चलते उन्होंने दूसरी शादी करने का फैसला लिया। डॉक्टर ने बताया कि मैट्रिमोनियल वेबसाइट के जरिए उनकी मुलाकात गाजियाबाद की रहने वाली एक महिला से हुई। बातचीत के दौरान महिला ने खुद को टीचर और पेशे से अधिवक्ता बताया। डॉक्टर के मुताबिक, वह बीते साल 2022 के अगस्त माह में उससे शादी की बात फाइनल करने गाजियाबाद गए थे और तभी वे महिला की साजिश का शिकार हो गए।
दबाव डालकर कर ली शादी, फिर सुहागरात में रखी 50 लाख की डिमांड
डॉक्टर ने बताया कि जब वह महिला से शादी की बात करने गाजियाबाद गया हुआ था,उसी दौरान महिला ने शादी से संबंधित सारे कागज तैयार रखे थे और वहां पहुंचते ही महिला ने दबाव डालकर उनसे शादी कर ली। शादी के बाद महिला डॉक्टर के घर आयी। डॉक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि घर आने के बाद वह घर, परिवार के साथ-साथ उनकी संपत्ति से जुड़ी सारी जानकारी लेती रही। डॉक्टर ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद सुहागरात के मौके पर महिला ने पत्नी धर्म निभाने की जगह 50 लाख रुपये की मांग कर दी। डिमांड करते हुए आरोपी महिला ने डॉक्टर पर अपनी संपत्ति से 50 लाख रुपये अपने पहले पति से जन्मे बेटे के नाम करने का दबाव बनाया।
संपत्ति हड़पने के लिए करने लगी प्रताड़ित, नगदी लेकर हुई फरार
पीड़ित डॉक्टर ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि पत्नी के रूप में मेरे साथ आई महिला की 50 लाख वाली डिमांड न मानने पर उसने उत्पीड़न शुरू कर दिया। लिहाजा, वह पत्नी धर्म निभाने की जगह तरह-तरह से प्रताड़ित करने लगी। आरोप ये भी है कि महिला पीड़ित डॉक्टर और उनकी बेटी को खाने में धीमा जहर देने लगी, जिससे एक बार उनकी बेटी की हालत भी बिगड़ गई थी। इसी बीच आरोपी महिला ने मौके का फायदा उठाकर घर में रखी नकदी पर भी हाथ साफ कर दिया और मौके से फरार हो गई।
गंभीर धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा, जांच में जुटी पुलिस
इस मामले को लेकर पीड़ित डॉक्टर ने अपर पुलिस आयुक्त के यहां शिकायत की थी, जिसके बाद उनके आदेश पर शाहगंज पुलिस ने मामले में जांच शुरू की और फिर जांच के बाद पुलिस ने आरोपी पत्नी के खिलाफ धमकी, मारपीट, चोरी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। शाहगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक आलोक सिंह ने बताया कि मामले की विवेचना कर उससे संबंधित साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं, जिसके आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।