---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

बस्ती जिले में ग्रामीण क्यों दे रहे लाठी-डंडे लेकर रात में पहरा? वजह जानकर पुलिस भी हैरान!

Basti News: बस्ती जिलें में बीते 15 दिनों से हरैया तहसील के दर्जनों गांवों के ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। रात के समय आसमान में संदिग्ध ड्रोन दिखने का शोर मच रहा है, आसमान में एक साथ एक दो नहीं बल्कि दर्जनों की संख्या में ड्रोन मंडराते हुए दिखाई देते है। पढ़िए बस्ती से वसीम अहमद की रिपोर्ट।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : sachin ahlawat Updated: Sep 4, 2025 22:56
Basti News, Basti Latest News, Basti Police, Basti Haraiya Tehsil, Night Watch, Drone, बस्ती न्यूज, बस्ती ताजा खबर, बस्ती पुलिस, बस्ती हरैया तहसील, रात में पहरा, ड्रोन
ड्रोन

Basti News: बस्ती जिलें में बीते 15 दिनों से हरैया तहसील के दर्जनों गांवों के ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। रात के समय आसमान में संदिग्ध ड्रोन दिखने का शोर मच रहा है, आसमान में एक साथ एक दो नहीं बल्कि दर्जनों की संख्या में ड्रोन मंडराते हुए दिखाई देते है। ग्रामीण रात रात भर जाग कर गांव में लाठी डंडा लेकर ड्रोन का पीछा करते है। वहीं पुलिस भी पिछले 15 दिनों से ड्रोन को लेकर हल्कान है। जिन-जिन गांव में ड्रोन उड़ने की सूचना मिलती है, रात रात भर पुलिस वहां पहुंच कर जांच कर रही है, लेकिन अभी तक पुलिस भी इन संदिग्ध ड्रोन को लेकर किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकी है।

ग्रामीण दे रहे रात में पहरा

बता दें कि हरैया तहसील के अलग-अलग गांवों में इन दिनों ड्रोन की दहशत इस कदर लोगों पर हावी हो चुकी है कि रात में गांव वाले लाठी डंडा लेकर पहरा शुरू कर दिए हैं। ड्रोन का खौफ ऐसा है कि जैसे ही रात के अंधेरे में आसमान में लाइट दिखाई पड़ती है लोग उसका पीछा करने लगते हैं। पुलिस को सूचना देने पर पुलिस भी पहुंच कर पूरी रात हल्कान रहती है। सबसे पहले बस्ती के हरैया तहसील में कई गांवों में ड्रोन देखा गया, लेकिन अब यह जिले के अन्य गांवों में भी देखे जाने के दावे किए जा रहे रहे हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- गांव में रातभर उड़ रहे ड्रोन, ग्रामीण दे रहे पहरा; क्या बोले डीजीपी?

जांच करने में जुटी पुलिस

नगर ब्लॉक के नौगढ़, बक्सर, प्रसादपुर, दुबौलिया थाना के के दर्जनों गांव, मुंडेरवा के दतुआ खोर और बभनान में संदिग्ध ड्रोन देखे जाने के बाद दहशत का माहौल है। वहीं इन दिनों चोरी की भी लगातार घटनाएं बढ़ रही हैं। गांव वालों को शक है कि ड्रोन के माध्यम से चोर रेकी कर रहे हैं और चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। चारों तरफ ड्रोन का शोर मचाने के बाद एएसपी ओपी सिंह ने भी जांच शुरू की है। उन्होंने लोगों से अफवाह से बचने के लिए कहा और बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Basti News: गोंडा की जेल में बंद भू माफिया बृजेश अवस्थी की हार्ट अटैक से मौत, दर्ज थे 43 मामले

First published on: Sep 04, 2025 10:56 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.