---विज्ञापन---

‘हिंदू बहनों से ही लगवाएं मेहंदी, नहीं तो…’, करवाचौथ से पहले पर्चे बांटकर हिंदू संगठन ने की अपील

VHP distributing pamphlet for hindu sisters: मुजफ्फरनगर में विश्व हिंदू परिषद की ओर से एक फरमान जारी करते हुए जिले भर में पर्चे बांटकर प्रचार किया जा रहा है। जिसमें लिखा है- 'अपना त्यौहार, अपनों को रोजगार, जिहादियों पर प्रहार।' इसके साथ ही पर्चे में यह भी लिखा हुआ है कि करवाचौथ के इस पवित्र त्योहार पर हिंदू बहनों से ही मेहंदी लगवाएं।

Edited By : Hemendra Tripathi | Updated: Oct 26, 2023 16:32
Share :

VHP distributing pamphlet for hindu sisters: आगामी 1 नवंबर को देश भर में हिंदू महिलाएं करवा चौथ का पर्व मनाएंगी, जिसके चलते महिलाओं की ओर से साड़ी, श्रृंगार और मेहंदी जैसे काम काज निपटाए जा रहे हैं। लेकिन करवा चौथ के ठीक पहले अब इसे लेकर सियासत भी शुरू हो गई है। आपको बताते चलें कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में विश्व हिंदू परिषद की ओर से एक फरमान जारी किया है। इतना ही नहीं, इसे लेकर जिले भर में बाकायदा पर्चे बांटकर प्रचार किया जा रहा है। आपको बताते चलें कि VHP की ओर से जारी पर्चे में लिखा है- ‘अपना त्यौहार, अपनों को रोजगार, जिहादियों पर प्रहार।’ इसके साथ ही पर्चे में यह भी लिखा हुआ है कि करवाचौथ के इस पवित्र त्योहार पर हिंदू बहनों से ही मेहंदी लगवाएं।

‘मेहंदी लगवाने से मिलता है लव जेहाद को बढ़ावा’

आपको बता दें कि करवाचौथ के मौके पर अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़े लड़के-लड़कियां करवा चौथ का व्रत रखने वाली महिलाओं के हाथ पर मेहंदी लगाने का काम करते हैं और अब उनके इसी काम का विरोध करने को लेकऱ विश्व हिंदू परिषद विरोध जाहिर कर रहा है। इसे लेकर विश्व हिंदू परिषद का मानना है कि हिंदू बहू-बेटियों के हाथों पर मेहंदी लगाने के बहाने ये लोग ‘लव जिहाद’ को बढ़ावा देने का काम करते हैं।

VHP की ओर से 12 जगहों पर बनाए गए मेहंगी केंद्र

विश्व हिंदू परिषद की ओर से इसी के विरोध में नगर के भीतर 30 और 31 अक्टूबर को कुल 12 स्थानों पर मेहंदी केंद्र का आयोजन किया जाएगा, जिसमें करवाचौथ का व्रत रखने वाली महिलाएं वहां आकर हिंदू-युवतियों से मेहंदी लगवाएंगी और इसी के प्रचार के लिए VHP की ओर से पैम्फलेट बांटे जा रहे हैं।

मुस्लिम लड़कियों से भी मेहंदी न लगवाने पर बताई ये वजह

विश्व हिंदू संगठन के नेता ललित माहेश्वरी ने इस मामले को लेकर कहा कि मुस्लिम लड़कियां मेहंदी लगाते समय हिंदू युवतियों के नंबर ले लेती हैं और उसके बाद वहीं नंबर वे अपने भाइयों को दे देती हैं। उन्होंने कहा कि इसी के बाद फोन पर बातचीत का दौर शुरू हो जाता है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम लड़का ही नहीं, अगर इस जगह पर मुस्लिम लड़की भी मेहंदी लगा रही होगी तो हम उसे ये नहीं करने देंगे। इसके साथ ही मेहंदी लगाने के दौरान उनका आधार कार्ड चेक करेंगे और उसपर बनी फोटो का उनके चेहरे से मिलान करेंगे। इसके आगे उन्होंने कहा कि पिछले साल भी इस मौके पर ऐसे ही किया गया था और हम किसी भी कीमत पर किसी मुस्लिम लड़की या लड़के को अपने यहां मेहदी नहीं लगाने देंगे।

बाजारों में घूमेगी बजरंग दल की पूरी टीम

पर्चा बांटने के साथ ही हिंदू संगठन विश्व हिंदू परिषद की ओर से ये चेतावनी दी गई है कि करवाचौथ के मौके पर बजरंग दल की पूरी टीम शहर भर के बाजारों में घूमकर निगरानी करेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारा अपनी बहनों और बेटियों से निवेदन है कि वह खुद को बचाकर रखें और इस पवित्र त्यौहार की पवित्रता बनाकर रखें। उन्होंने कहा कि सभी हिंदू बेटियां अपनी ही बहनों से मेहंदी लगवाएं, जिससे उनको रोजगार मिले और उनके हाथों में निखार आए।

HISTORY

Written By

Hemendra Tripathi

First published on: Oct 26, 2023 04:30 PM
संबंधित खबरें