---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Viral Video: ‘जय श्रीराम’ के नारे से भड़क गईं यूपी की मैडम, छात्र को स्टेज से भगाया

Viral Video: गाजियाबाद के एक कॉलेज में छात्र को 'जय श्री राम' बोलना भारी पड़ गया। गुस्साए टीचर ने परफॉर्मेंस से पहले ही स्टेज से उतार दिया।

Author Edited By : Sumit Kumar Updated: Oct 21, 2023 00:12
Viral Video

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा रहा है कि एक छात्र को स्टेज से इसलिए उतार दिया जाता है क्योंकि उसने ‘जय श्री राम’ का नारा लगया। रिपोर्ट्स के अनुसार यह वीडियो गाजियाबाद के एक कॉलेज का बताया जा रहा है। सामने आए वीडियो से पता चलता है कि कॉलेज के प्रोग्राम में एक छात्र स्टेज पर आता है और संबोधित करने से पहले जय श्रीराम बोलता है। बस इतनी सी बात के लिए वहां मौजूद दो महिला प्रोफेसर ने उस छात्र को डांटकर स्टेज से उतार देते हैं।

‘जय श्रीराम’ के नारे से भड़क गईं मैडम

बताया जा रहा है सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो यूपी के गाजियाबाद के एनएच-9 स्थित एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज का है। सामने आए वीडियो में एक छात्र को कॉलेज में आयोजित इंडक्शन कार्यक्रम के दौरान मंच पर परफॉर्म करने से पहले ‘जय श्री राम’ कहकर दर्शकों का अभिवादन करते देखा जा रहा है। छात्र के धार्मिक नारे लगाने से नाराज दो महिला टीचर काफी भड़क गईं और छात्र को बिना परफॉर्म करे ही स्टेज से उतार दिया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ेंः Viral Video: डॉग ट्रेनिंग सेंटर से छुड़ाए गए 18 और कुत्ते, रस्सी से बांध ले ली थी ‘सुलतान’ की जान

यूजर कर रहे हैं कमेंट

अब, यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वीडियो पर कमेंट करते हुए एक्स यूजर टीचर्स को सपोर्ट करते हुए लिखा, ”धर्म,कर्म,शिक्षण सबके प्रचार प्रसार के लिए अपनी अपनी जगह निर्धारित है, हम खुद ही किसी किसी विषय पर भावुक होकर गलतियां करने लगते है जो इस विद्यार्थी ने की।” दूसरे यूजर ने मैडम पर भड़ास निकालते हुए लिखा, ”राम राम, जय श्री राम, यह सब आम तरीके से प्रणाम करने के भाषा है और शिक्षिका मैडम ने इसे नारा बताते हुए विद्यार्थी को स्टेज से भगा दिया.. क्या पढ़ाती होंगी बच्चों को?”

First published on: Oct 21, 2023 12:12 AM

संबंधित खबरें