Ayodhya Ram Mandir Inauguration Ram Lalla Pran Pratishtha: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर के उद्घाटन के बाद भक्तों में जबरदस्त उत्साह है। हजारों की संख्या में भक्त रामलला के दर्शन करने पहुंच रहे हैं। इसी को देखते हुए प्रशासन ने अगले आदेश तक अयोध्या में सभी वीआईपी मूवमेंट कैंसिल कर दिए हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का दौरा भी स्थगित कर दिया गया है। वे कल रामलला का दर्शन करने आने वाले थे।
लाखों श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन
गौरतलब है कि अब तक ढाई से तीन लाख श्रद्धालु रामलला की नई मूर्ति के दर्शन कर चुके हैं। बताया जा रहा है कि इतने ही श्रद्धालु अभी दर्शन करने के लिए बाकी हैं। मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति देखने के लिए प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद के साथ डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार खुद गर्भगृह पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जो आनंद सिंधु सुखरासी।
सीकर तें त्रैलोक सुपासी॥ pic.twitter.com/m48Pe2vUQ3---विज्ञापन---— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) January 22, 2024
मुख्यमंत्री योगी ने किया हवाई सर्वे
श्रद्धालुओं को रामलला का दर्शन करने में कोई परेशानी हो, इसे लेकर पुलिस और प्रशासन लगा हुआ है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी श्री राम जन्मभूमि मंदिर परिसर के ऊपर हेलीकॉप्टर से हवाई सर्वे कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
#WATCH | Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath conducts an aerial survey of the Shri Ram Janmabhoomi Temple premises in Ayodhya as devotees continue to arrive here for the darshan of Ram Lalla. pic.twitter.com/IlhWppFo3g
— ANI (@ANI) January 23, 2024
मुख्य पुजारी ने क्या कहा?
राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि आज मंदिर परिसर में इतनी भीड़ उमड़ी है कि हर कोई आज दर्शन नहीं कर पाएगा। उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों तक ऐसी ही स्थिति रहने की संभावना है। आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद अयोध्या नगरी पवित्र हो गई है। आज यहां त्रेतायुग की झलक दिखाई देती है। ऐसा लगता है कि आज अयोध्या, त्रेतायुग के समय में वापस चली गई है।
यह भी पढ़ें:
घर बैठे देखें राम मंदिर और करें रामलला के दर्शन, PM मोदी का वीडियो X हैंडल पर वायरल