---विज्ञापन---

मोर पंख-बांसुरी के साथ कुत्ते का बनाया वीडियो, भड़की महिला जम्मू से वृंदावन पहुंची, कर दी ये मांग

सोशल मीडिया के दौर में लोग अपने फॉलोवर्स बढ़ाने के हर दिन कुछ नया करते है। ऐसे भी एक वीडियों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसको लेकर जम्मू की एक महिला ने आपत्ति जताई है। सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। वायरल वीडियों में कुत्तों और बिल्ली को मोर […]

Edited By : Swati Pandey | Updated: Sep 17, 2023 15:21
Share :
Viral video news, UP news in hindi , Mathura News,

सोशल मीडिया के दौर में लोग अपने फॉलोवर्स बढ़ाने के हर दिन कुछ नया करते है। ऐसे भी एक वीडियों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसको लेकर जम्मू की एक महिला ने आपत्ति जताई है। सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। वायरल वीडियों में कुत्तों और बिल्ली को मोर पंख और बांसुरी के साथ दिखाया गया है। वीडियो को देखते ही जम्मू की कृष्ण भक्त महिला की भावनाएं आहत हो गईं।

महिला ने आपत्ति जताते हुए कहा- कि सनातन धर्म का मजाक बनाने वाले ऐसे लोगों को कड़ी सजा मिले। गुरुवार को उन्होंने वीडियो पोस्ट करने वालों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई। साथ ही जम्मू से 700 किलोमीटर दूर कृष्ण भक्त मथुरा के वृंदावन पहुंच गईं। यहां उन्होंने भगवान बांके बिहारी जी के दरबार में गुहार लगाई।

---विज्ञापन---

डॉगी को मोर पंख-बासुरी से सजाया

वायरल वीडियो में पालतू कुत्तों और बिल्ली का श्री कृष्ण की तरह श्रृंगार किया गया है। उसके सिर पर मोर पंख लगाया है, इसके साथ ही बैकग्राउंड में भगवान कृष्ण जन्माष्टमी के भजन चल रहे हैं। वहीं पर श्री कृष्ण की मूर्ति भी रखी है। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है-हैप्पी जन्माष्टमी।

भगवान ऐसे लोगों को सद्बुद्धि दें

शिकायतकर्ता महिला का नाम सीता है। जम्मू की रहने वाली सीता जी कहती हैं, कि इस तरह का वीडियो देखने के बाद मुझे बहुत गुस्सा आया। इसके बाद मैंने तुरंत त्रिगुटा नगर पुलिस स्टेशन (जम्मू) में शिकायत दर्ज कराई। फिर भगवान बांके बिहारी जी के दरबार में पहुंची हूं। मुझे सिर्फ इतना ही कहना है कि ऐसे वीडियो पोस्ट करने वालों को भगवान सद्बुद्धि दें। यही नहीं, ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई भी होनी चाहिए।”

---विज्ञापन---

इस तरह के वीडियो बनाना मूर्खों का काम है

धर्माचार्य और भागवत प्रवक्ता रसिया बाबा ने जब वायरल वीडियो को देख बहुत आक्रोशित हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड की गई। उन्होंने कहा,”दुर्भाग्य है उन लोगों का, जो लोग इस तरह का वीडियो बनाते हैं। वीडियो मनोरंजन का साधन होते है, और इस तरह के वीडियो बनाना मूर्खों का काम है। इससे अच्छा होता वह स्वयं बन जाते तो उनका जीवन सुधर जाता। यह करके उन्होंने सनातन धर्म के लिए आघात पहुंचाया है। ऐसे वीडियो बनाकर वह क्या प्रदर्शित करना चाहते हैं?”

उन्होंने समाज से अपील करते हुए कहा,”इस तरह की वीडियो डालने वालों का विरोध करें और अपने-अपने मत से वीडियो बनाकर विरोध करें। अगर विरोध के लिए सभी साधु-संत और धर्माचार्य को पुलिस का या कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की जरूरत पड़ेगी तो वह भी करेंगे। और हम आपके साथ हैं,जिससे इस तरह के वीडियो कोई दोबारा न बनाये।

HISTORY

Edited By

Swati Pandey

First published on: Sep 17, 2023 03:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें