UP News: वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर से जो मामला सामने आया है, वह काफी अजीबोगरीब है। यहां फार्मेसी प्रथम वर्ष की परीक्षाओं में 4 ऐसे विद्यार्थियों ने 56 फीसदी अंक हासिल कर लिए, जिन्होंने पास होने के लिए कॉपियों में जय श्रीराम लिखा था। यही नहीं, इन विद्यार्थियों ने कुछ इंटरनेशनल क्रिकेट प्लेयर्स के नाम भी लिखे हैं। मामला एक पूर्व छात्र ने उजागर किया है, जिसने सूचना के अधिकार के तहत यूनिवर्सिटी से जानकारी मांगी थी। मामला सामने आने के बाद जब परीक्षा समिति की बैठक हुई, तो दो टीचर्स डॉ. विनय वर्मा और डॉ. आशुतोष गुप्ता को दोषी पाया गया। अब इनके खिलाफ कार्रवाई के लिए राजभवन को लेटर भेजा जाएगा, जिसके बाद ये कार्यमुक्त हो जाएंगे।
UP: जौनपुर के पूर्वांचल विश्वविद्यालय में फॉर्मेसी की परीक्षा में 4 छात्रों उत्तर की जगह ‘जय श्री राम’ लिखा
---विज्ञापन---◆ ‘जय श्री राम’ और क्रिकेट खिलाड़ियों का नाम लिखने पर 56 फीसदी अंक के साथ छात्र पास
◆ आरोपी शिक्षक डॉ विनय वर्मा और डॉ आशुतोष गुप्ता पर कार्रवाई की तलवार लटकी
---विज्ञापन---◆ आरोप… pic.twitter.com/VTMy61wEJ5
— News24 (@news24tvchannel) April 25, 2024
18 लोगों के रोल नंबर पूर्व छात्र ने किए थे जारी
पूर्वांचल यूनिवर्सिटी की ओर से डी फार्मा पाठ्यक्रम को संचालित किया जाता है। जिसके पहले और दूसरे सेमेस्टर की परीक्षाओं में विद्यार्थियों ने अजीबोगरीब कारनामे कर डाले। पूर्व स्टूडेंट दिव्यांशु सिंह की ओर से इस बारे में सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगी गई थी। छात्र ने पिछले साल 3 अगस्त को डी फार्मा फर्स्ट ईयर के 18 छात्रों के रोल नंबर जारी कर कॉपियों को फिर से जांचने की मांग की थी।
यह भी पढ़ें: चुनावी कवरेज में News24 ने लगाई ऊंची छलांग, इलेक्शन प्रोग्राम्स को दर्शकों ने किया पसंद
उसने 58 कॉपियों की फोटो मांगी थी, लेकिन सिर्फ 42 कॉपियां ही दी गई। बार कोड नंबर 4149113 की कॉपी में लिखा मिला-जय श्रीराम पास हो जाएं। विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों के भी नाम लिखे मिले। इस स्टूडेंट को 75 में से 42 अंक दिए गए थे। अन्य बार कोड में भी ऐसे ही कारनामे मिले। इन सभी को पास कर दिया गया था।
छात्र ने आरोप लगाया कि पैसे लेकर लोगों को पास किया गया है। एक प्रोफेसर ने ऐसा किया है। सभी शिकायतों को राजभवन के पास शपथ पत्र के साथ भेजा गया था। जिसके बाद मामले में 21 दिसंबर 2023 को कार्रवाई के आदेश हुए थे। जांच समिति ने सभी आरोपों को सही पाया। कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि जल्द दोषियों को कार्यमुक्त किया जाएगा।