Varanasi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (7 जुलाई) को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी ₹12,100 करोड़ से ज्यादा की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। बुधवार को प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से इस बारे में जानकारी दी गई है।
राष्ट्र को करेंगे समर्पित
पीएमओ के मुताबिक, पीएम मोदी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर की पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-सोन नगर रेलवे लाइन का उद्घाटन करेंगे। ₹6,760 करोड़ से ज्यादा की लागत से निर्मित ये नई रेलवे लाइन माल वाहक ट्रेनों के लिए तैयार की गई है। बताया गया है कि पीएम मोदी तीन रेलवे लाइनें भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे, जिनका विद्युतीकरण ₹990 करोड़ से अधिक की लागत से पूरा किया गया है।
तीन रेल लाइनों को भी उद्घाटन
इनमें गाजीपुर सिटी-औंरिहार रेल लाइन, औंरिहार-जौनपुर लाइन और भटनी-औंरिहार लाइन शामिल हैं। यह उत्तर प्रदेश में रेलवे लाइनों के 100% विद्युतीकरण के पूरा होने का प्रतीक भी होगा। इसके अलावा ₹2750 करोड़ से अधिक की लागत से एनएच-56 के वाराणसी-जौनपुर खंड का चार-लेन किया गया है। पीएम मोदी इसका भी उद्घाटन करेंगे।
ये हैं प्रमुख परियोजनाएं
इसके अलावा पीएम मोदी कई प्रमुख सड़कों के निर्माण समेत अन्य विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। जिन परियोजनाओं की आधारशिला मोदी रखेंगे, उनमें चौखंडी, कादीपुर और हरदत्तपुर रेलवे स्टेशनों के पास तीन दो-लेन रेल ओवर ब्रिज (आरओबी) का निर्माण शामिल है।
व्यासनगर-पं.दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन रेल फ्लाईओवर का निर्माण और 15 PWD सड़कों का निर्माण और नवीनीकरण भी है। इन परियोजनाओं को लगभग ₹780 करोड़ की लागत से पूरा किया जाएगा।