---विज्ञापन---

प्रयागराज की तरह वाराणसी में उमड़ी भारी भीड़, गंगा आरती को लेकर प्रशासन ने लिया ये फैसला

Uttar Pradesh News: वाराणसी में अब अगले आदेशों तक गंगा आरती का स्वरूप छोटा करने का फैसला लिया गया है। शाम को 6 बजे के बाद अब नौका संचालन भी बंद रहेगा। विस्तार से मामले के बारे में जानते हैं।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Feb 11, 2025 19:48
Share :
Varanasi Ganga Aarti

Varanasi News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में भारी भीड़ को देखते हुए गंगा घाट पर होने वाली भव्य आरती का स्वरूप छोटा कर दिया गया है। लगातार उमड़ रही भीड़ के चलते मंगलवार को शाम छह बजे के बाद नौका संचालन पर भी रोक लगा दी गई है। गंगा आरती को लेकर अगले आदेशों तक जिला व पुलिस प्रशासन की ओर से यह निर्णय लिया गया है। इस दौरान सांकेतिक रूप से मां गंगा की आरती की जाएगी। प्रशासन ने भक्तों से अपील की है कि वे गंगा आरती को देखने के लिए घाटों पर जाने से बचें। मंगलवार सुबह शहर की सड़कों पर काफी भीड़ नजर आई। गंगा के घाटों पर हजारों भक्त दिखे। गोदौलिया से दशाश्वमेध मार्ग पर पैर रखने तक को जगह नहीं मिली।

यह भी पढ़ें:मुस्लिम युवक के प्यार में पागल हिंदू महिला, पति और दो बच्चों को छोड़ UP से पहुंची बिहार; थाने में लगाए ये आरोप

---विज्ञापन---

इससे पहले 7 अर्चकों द्वारा गंगा आरती को संपन्न करवाया जाता था। अब सिर्फ एक अर्चक ही मां गंगा की आरती संपन्न करेंगे। गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा के अनुसार वाराणसी में भारी भीड़ उमड़ रही है। इसके मद्देनजर गंगा आरती समिति की तरफ से यह फैसला लिया गया है। लोगों से अपील की जा रही है कि वे आरती स्थल पर भीड़ न जुटाएं। भीड़ नियंत्रित होने तक सांकेतिक रूप से आरती संपन्न करवाई जाएगी। किसी तरह के लाइट और साउंड सिस्टम का प्रयोग भी नहीं किया जाएगा।

40 लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान

बता दें कि प्रयागराज में महाकुंभ के चलते काशी में सड़कों, गलियों और मंदिरों में सब जगह भीड़ जुटी हुई है। शीतला घाट पर आरती को अगले आदेशों तक स्थगित किया गया है। इसको लेकर समिति ने बैनर भी लगाया है। बैनर में लिखा है कि प्रशासन के सहयोग और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर आरती को अगले आदेशों तक स्थगित किया गया है। बता दें कि काशी में माघ पूर्णिमा से पहले हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आ रही है। सड़कों पर जाम की स्थिति दिख रही है। कई इलाकों में तो पैदल तक चलना मुश्किल है। अनुमान लगाया जा रहा है कि काशी में माघ पूर्णिमा तक 40 लाख श्रद्धालु जुट सकते हैं।

यह भी पढ़ें:AAP विधायक अमानतुल्लाह खान का फोन बंद, दिल्ली पुलिस ने 11 संगीन धाराओं में दर्ज किया केस

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Feb 11, 2025 07:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें