Government will provide financial Assistance Of Rs 1 lakh: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सिलक्यारा सुरंग से निकाले गए सभी श्रमिकों को प्रदेश सरकार एक एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता देगी। इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा अस्पताल में इलाज और घर जाने तक की पूरी व्यवस्था की जाएगी। सिलक्यारा में मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सुरंग से निकाले गए सभी श्रमिकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में इलाज पर होने वाला खर्चा सरकार उठाएगी। इनके अलावा परिजनों और श्रमिकों के खाने, रहने की भी व्यवस्था सरकार कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रमिकों के स्वस्थ होने पर सरकार की तरफ से एक एक लाख रुपये के चेक बतौर आर्थिक सहायता के रूप में दिए जाएंगे। इसके अलावा घर जाने तक का पूरा खर्चा भी सरकार वहन करेगी। मजदूरों की हर संभव मदद की जाएगी।
Uttarkashi Tunnel Rescue: All 41 Trapped Workers Successfully Rescued After 17 Days Agony #UttarkashiRescue #UttarakhandTunnelRescue #UttarakhandTunnel pic.twitter.com/468C7dFSPX
---विज्ञापन---— News24 English (@News24eng) November 28, 2023
⭐⭐⭐
रेस्क्यू ऑपरेशन सफल होने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया बड़ा ऐलान,
सभी 41 श्रमिकों को उत्तराखंड सरकार देगी एक-एक लाख रुपए की राहत राशिअब टनल के पास ही बाबा बौखनाग का मंदिर बनेगा
जय हो बाबा बौखनाग#UttarakhandTunnel #UttarakhandTunnelRescue pic.twitter.com/ffTmPy4Apv
— Er Prashant Pathak (Powerlifter) (@PrasantPathak_) November 28, 2023
जल्द बनेगा भगवान बौखनाग का भव्य मंदिर
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बाबा बौखनाग और देवभूमि के देवी-देवताओं की कृपा से ऑपरेशन सफल हुआ है। सभी मजदूर सुरक्षित बाहर आ गये। यह बहुत ही खुशी की बात है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि बौखनाग देवता का सिलक्यारा में भव्य मंदिर बनाया जाएगा। इसके लिए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़े: पाकिस्तान में Honour Killing: जिस बेटी को नाजों से पाला, वायरल वीडियो देख परिजनों ने उसी का गला काट डाला
मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा बौखनाग के आशीर्वाद से सभी श्रमिक सुरक्षित बाहर निकल आये हैं। कहा कि ग्रामीणों ने बाबा बौखनाग के मंदिर बनाने की मांग उठाई है। इस मांग को सरकार पूरा करेगी। इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए ताकि जल्द मंदिर निर्माण की कार्रवाई शुरू कर दी जाए।