---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड कर रहा विकास, अमित शाह बोले- राज्य के 81 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

उत्तराखंड के रुद्रपुर के मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित ग्राउंडिंग सेरेमनी में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि वह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बहुत-बहुत बधाई देते हैं। उन्होंने एक लाख करोड़ रुपये इंवेस्टमेंट जमीन पर उतारा है। ये बहुत बड़ी बात है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Md Junaid Akhtar Updated: Jul 19, 2025 19:13
CM Pushkar Singh Dhami, Home Minister Amit Shah, Uttrakhand News, Uttrakhand, Amit Shah, Pushkar Singh Dhami, Latest News, सीएम पुष्कर सिंह धामी, गृह मंत्री अमित शाह, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड, अमित शाह, पुष्कर सिंह धामी, ताजा खबर
गृहमंत्री अमित शाम ने की पुष्कर सिंह धामी सरकार की तारीफ

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को उत्तराखंड के रुद्रपुर के मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित ग्राउंडिंग सेरेमनी में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड के विकास को लेकर कई योजनाओं के बारे में बताया। इस दौरान 3.56 लाख करोड़ रुपये के हुए सापेक्ष में एक लाख करोड़ रुपये का एमओयू साइन हुआ है। इस पर अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वह जब उत्तराखंड आते हैं तो यहां से एक नई उर्जा लेकर लौटते हैं क्योंकि यहां चारों दिशाओं में देवी-देवताओं का राज है।

गृहमंत्री बोले- पीएस धामी ने दी थी चिट

गृहमंत्री अमित शाह कि जब 2023 में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट हुई थी, तब धामी ने एक चिट पर लिखा था कि 3.56 लाख करोड़ रुपये एमओयू आए हैं। मैंने पुष्कर धामी से कहा था कि एमओयू लाने में कोई वीरता नहीं है, वीरता उन्हें जमीन पर लाने में है। आज पीएस धामी ने इसे करके दिखाया है। वह उन्हें और उनकी पूरी को इसके लिए बधाई देते हैं। गृहमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में इंवेस्टमेंट और टूरिस्ट को लाने की एक बहुत बड़ी संभावना पड़ी है। अन्तरदेशीय कंटेनर डिपो बने हैं। हरिद्वार, देहरादून और उद्यमसिंह नगर प्लग एंड प्ले की सुविधाएं खड़ी हो रही हैं। स्टार्टअप के लिए ढेड़ सारी योजनाएं लाएं हैं और एक प्रकार से यहां विकास का समग्र वातावरण मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार कर रही है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Video: 5000 से ज्यादा खर्च करने पर लेनी होगी परमिशन, उत्तराखंड सरकार का नया नियम

पीएम मोदी ने 2014-24 तक उत्तराखंड को 1 लाख 86 हजार करोड़ दिए

गृहमंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि 2014 से अब तक मोदी सरकार ने उत्तराखंड को 1 लाख 86 हजार करोड़ रुपये दिए हैं। 31 हजार करोड़ रुपये सड़कों के लिए, 40 हजार करोड़ रुपये रेलवे के लिए और 100 करोड़ रुपये एयरपोर्ट के लिए दिए हैं। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि वह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बहुत-बहुत बधाई देते हैं। उन्होंने एक लाख करोड़ रुपये इंवेस्टमेंट जमीन पर उतारा है। ये बहुत बड़ी बात है। कभी भी थके बगैर बाकी का जो काम बचा है उसे जमीन पर उतारने का काम करिए। मोदी और उनकी पूरी सरकार आपके साथ है।

---विज्ञापन---

 81 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि मैदानी राज्य में इंवेस्टरों का लाना आसान होता है, लेकिन पहाड़ी राज्यों में ऐसा करना पहाड़ चढ़ने से भी ज्यादा मुश्किल होता है। यह सब पुष्कर सिंह धामी की मेहनत का नतीजा है। इस इंवेस्टमेंट से क्षेत्र के करीब 81 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा साथ ही ढाई लाख नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी औद्योगिक विकास और पर्यावरण के बीच संतुलन बनाते हुए राज्य का विकास कर रहे हैं।

चार करोड़ लोगों को दिए पक्के मकान

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में विकास का खाका खींचते हुए हर क्षेत्र में नए रिकॉर्ड बनाए हैं। अटल देश की अर्थव्यवस्था को 11वें नंबर पर छोड़ गए थे, मोदी  इसे चौथे नंबर पर ले आए हैं। अब 2027 में हम दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहे हैं। मोदी  ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर पहुंचा दिया है। मोदी सरकार गरीबों को पांच किलो मुफ्त अनाज देकर खाद्य सुरक्षा प्रदान कर रही है, साथ ही 55 करोड़ लोगों को पांच लाख रुपए तक निःशुल्क इलाज की सुविधा प्रदान कर रही है। इस दौरान 16 करोड़ घरों में पहली बार नल से जल पहुंचा, 12 करोड घरों में शौचालय, 13 करोड़ परिवारों को मुफ्त एलपीजी सिलेंडर की सुविधा प्रदान की गई। मोदी सरकार के कार्यकाल में तीन करोड़ घरों में पहली बार बिजली पहुंची, चार करोड़ लोगों को पक्के मकान दिए गए।

ये भी पढ़ें: Nanda Devi Peak Reopen: 40 साल बाद पर्वतारोहण के लिए खुलेगा नंदा देवी पर्वत, सरकार की क्या है तैयारी?

निवेश प्रोत्साहन के लिये ’’निवेश मित्र’’ की सुविधा

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में औद्योगिक विकास की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। राज्य में औद्योगिक नीति, लॉजिस्टिक नीति, स्टार्टअप नीति, एमएसएमई नीति सहित 30 से अधिक नीतियों को लागू कर राज्य में उद्योगों को बेहतर माहौल उपलब्ध कराया जा रहा है। स्टार्टअप के लिए 200 करोड़ रुपए के वेंचर फंड की स्थापना की गई है। राज्य में निवेश प्रोत्साहन के लिये ’’निवेश मित्र’’ की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। काशीपुर में अरोमा पार्क, सितारगंज में प्लास्टिक पार्क, काशीपुर में इलैक्ट्रॉनिक्स मैन्यूफैक्चरिंग क्लस्टर, पंतनगर में मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क की स्थापना की है। करीब 13 सौ करोड़ रूपए की लागत से खुरपिया में स्थापित होने वाली इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी भी उत्तराखंड के औद्योगिक विकास की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में उत्तराखंड को एचीवर्स तथा स्टार्टअप रैंकिंग में लीडर्स की श्रेणी प्राप्त हुई है। प्रदेश में 260 से अधिक व्यावसायिक सेवाओं में ऑनलाइन सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

First published on: Jul 19, 2025 06:55 PM

संबंधित खबरें