UttarPradesh BJP government SIR: उत्तरप्रदेश में एसआईआर को लेकर बीजेपी इतनी बेचैन क्यो है? आखिर क्यों उत्तरप्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को यूपी में एसआईआर के लिये 2 सप्ताह का समय बढ़ाने की अपील की गई थी. बीते दिन बकायदा यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की तरफ से एक प्रेस नोट जारी कर ये जानकारी दी गई है कि यूपी मे दो सप्ताह के लिये एसआईआर की अवधि बढ़ाने की अपील की गई थी, उत्तरप्रदेश में SIR की समयसीमा को 26 दिसंबर तक बढ़ा लिया गया है। इस बीच उत्तरप्रदेश में डिप्टी सीएम और मंत्रियों के दौरे तेज हो गये हैं. खुद सीएम योगी आदित्यनाथ भी एसआईआर की समीक्षा कर रहे हैं.
अब BJP की बेचैनी का कारण समझें
अब बीजेपी की इस बेचैनी का कारण समझ लीजिये फिर आगे की कहानी अपने आप समझ मे आ जायेगी… आखिर अचानक क्या हुआ कि शहर के मतदाता ग्रामीण इलाकों से मतदाता बनने के आतुर हैं. दरअसल एसआईआर के दौरान बडी संख्या में मतदाताओं ने अपने पैतृक आवास को ही एसआईआर के लिये चुना. इसके पीछे बडी वजह ये थी कि ग्रामीण इलाकों, खेत खलिहानों और पुश्तैनी संपत्ति पर उनका अधिकार बना रहे, इसके लिये वो ग्रामीण इलाकों मे अपना एसआईआर भरने लगे और शहरी इलाकों से अपना नाम कटवा लिया.
यह भी पढ़ें: 50 लाख सरकारी कर्मचारियों के लिए फायदे की खबर, सरकार ने बदले नियम, 15 दिसंबर से होंगे लागू
BJP की पकड़ शहरी मतदाताओं में ज्यादा
ये बात तो सभी जानते है कि भारतीय जनता पार्टी की पकड़ शहरी मतदाताओं में ज्यादा मानी गई है. ग्रामीण इलाकों में आम तौर पर पहले बसपा औऱ अब सपा का दबदबा रहता है. BJP को शहर की पार्टी माना जाता रहा है, लेकिन यही शहरी मतदाता जब ग्रामीण इलाकों का रुख करने लगे तो BJP की बेचैनी बढ़ने लगी. इसका पता लगते लगते थोड़ी देर हो गई. तब तक लाखों की संख्या में मतदाता ग्रामीण इलाकों का रुख कर चुके हैं. अब बैठकों में मतदाताओं को समझाया जा रहा है कि ग्राम प्रधान की मतदाता सूची अलग होती है और विधानसभा की अलग, इसलिये शहर छोड़ कर गांव मत जाईये.
समाजवादी पार्टी के पीडीए प्रहरी भी एक्टिव
वहीं, दूसरी तरफ जहां BJP अपने वोटरों के पलायन से परेशान है तो वहीं समाजवादी पार्टी के पीडीए प्रहरी जिले जिले गांव गांव और शहर शहर अपने मतदाताओं को जोड़ने मे लगे हैं. लाल टोपी लगाये पीडीए प्रहरी मतदाताओं को समझा रहे हैं कि BJP उनके वोट कटवा रही है, इसलिये सतर्क रहें अपना फार्म सही से भर कर जमा करवाएं, अगर कोई फार्म नही भर पा रहा है तो पीडीए प्रहरी खुद जाकर उसका फार्म भरवा रहे हैं. सपा मुखिया अखिलेश यादव लगातार आरोप लगा रहे हैं कि BJP यूपी में वोट कटवाने मे लगी हुई है. 3 करोड़ से ज्यादा यूपी के मतदाता दूसरे राज्यों मे काम कर रहे हैं तो उनके वोट कहां जाएंगे. अखिलेश बार बार BJP और चुनाव आयोग पर सवाल खडे़ कर रहे हैं और पीडीए को मजबूत करने की वकालत कर रहे हैं.
यही एसआईआर है जिस पर BJP विपक्षी दलों को यह कह कर घेरती रही है कि विपक्ष को देश की संवैधानिक संस्थाओ पर भरोसा नही है और अब वही एसआईआर है जो बीजेपी के लिये मुश्किल पैदा कर रही है.
यह भी पढ़ें: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, वैगनआर से भिड़ी ब्रेजा महिला समेत पांच लोगों की मौत









