Uttarakhand Weather 2023: पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश अब जी का जंजाल बनती जा रही है। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात हो गए, जिसके कारण 60 से अधिक लोग अपने घरों में फंस गए। एसडीआरएफ की ओर से बताया गया है कि टीम को मंगलवार देर रात तहसीलदार, काशीपुर से सूचना मिली थी कि उधम सिंह नगर के काशीपुर क्षेत्र में रहने वाले लोगों को निकाला गया है।
जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि एसडीआरएफ बचाव दल की ओर से तत्काल कार्रवाई करते हुए रात के अंधेरे में ही राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। डूबे हुए घरों में फंसे करीब 60 लोगों को राफ्ट की मदद से बचाया गया और सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया गया है।
#WATCH | Uttarakhand | SDRF team rescued around 60 people stranded in inundated houses in Himmatpur under Kashipur area of Udham Singh Nagar district. They were rescued and brought to a safe place. Accommodation has been arranged at Primary School, Himmatpur.
(Source: SDRF) pic.twitter.com/HsHvviVgnZ
---विज्ञापन---— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 23, 2023
उत्तराखंड में जारी है दो दिन का रेड अलर्ट
अधिकारियों ने यह भी कहा कि जलजमाव वाले क्षेत्र के निवासियों को पास के स्थानीय प्राइमरी स्कूल में ठहराया गया है। उत्तराखंड शासन की ओर से भारी बारिश के लिए जारी रेड अलर्ट के बीच जिलाधिकारियों से अपने-अपने जिलों में सावधानी बरतने का आग्रह किया गया है।
एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार रात से हो रही भारी बारिश के कारण उत्तराखंड के कई जिलों में नदी-नाले उफान पर हैं। पौड़ी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने लोगों से अपील की है कि यात्रा से पहले मौसम और रास्तों की जानकारी कर लें।
कोटद्वार में बही कार
पौड़ी जिले के कोटद्वार में आज सुबह नदी में फंसी एक कार पानी के तेज बहाव में बह गयी। श्वेता चौबे ने एएनआई को बताया कि कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन कार नदी की तेज धारा में बह गई। अधिकारियों ने बताया कि उत्तराखंड राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने देहरादून, टिहरी, पौड़ी, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल और उधम सिंह नगर में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना को देखते हुए सभी जिलाधिकारियों को अपने-अपने जिलों में सावधानी बरतने को कहा है।
#WATCH | Uttarakhand: Due to continuous rains, the water level of the Pindar River has increased and the velocity of water is high. People residing on river banks have been asked to move to safe places: Chamoli Police
(Video source: Twitter handle of Chamoli Police Uttarakhand) pic.twitter.com/vc56vXs27X
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 23, 2023
उत्तराखंड के ज्यादातर जिले प्रभावित
बता दें कि उत्तराखंड राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का हिस्सा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पहले देहरादून समेत उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की थी। उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण कई जगहों पर भूस्खलन और अचानक बाढ़ आ गई। देहरादून भारत मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने 22 अगस्त को उत्तराखंड में दो दिन के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।
चमोली पुलिस की ओर से बताया गया है कि लगातार बारिश के कारण पिंडर नदी का जलस्तर बढ़ गया है। साथ ही पानी का बहाव काफी तेज है। नदी किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया है।