नैनीताल जिले के भीमताल झील में बोटिंग के दौरान एक युवक ने खतरनाक करतब (स्टंट) किया। युवक के इस रिस्की कारनामे के बाद भीमताल पुलिस ने उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने इस शख्स का चालान काटकर अनुशासन का पाठ पढ़ाया। दरअसल, भीमताल झील में एक युवक नौका में सवार था, इस दौरान उसने अचानक नाव से कूदकर झील में तैरना शुरू कर दिया। वहां पर मौजूद पर्यटकों और स्थानीय लोगों में इसको देखकर हड़कंप मच गया। झील का पानी गहरा होता है, जिसकी वजह से उसकी यह हरकत जानलेवा साबित हो सकती थी।
भारी पड़ा स्टंट
सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है, वह नैनीताल जिले के भीमताल का है। जहां पर एक पर्यटक ने नाव से उतरकर झील में तैरना शुरू कर दिया। अचानक नाव से कूदकर झील में तैरना शुरू कर दिया और खतरनाक स्टंट करने लगा। उसकी इस हरकत से वहां मौजूद पर्यटकों और स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। मामले की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष भीमताल विमल कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने युवक को झील से बाहर निकाला और उसकी पूछताछ की। पता चला कि युवक का नाम प्रिंस आलम (पुत्र नौशाद आलम) समस्तीपुर बिहार का रहने वाला है, जो घूमने के लिए भीमताल आया हुआ था।
ये भी पढ़ें: संभल पुलिस चौकी का नाम क्यों पड़ा ‘सत्यव्रत’? गीता का कौन सा श्लोक लिखा?
नैनीताल जिले के भीमताल झील में बोटिंग के दौरान एक युवक ने खतरनाक करतब (स्टंट) किया। युवक के इस रिस्की कारनामे के बाद भीमताल पुलिस ने उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने इसल सख्स का चालान काटकर अनुशासन का पाठ पढ़ाया। pic.twitter.com/ogNwUhm4Vb
---विज्ञापन---— Shabnaz Khanam (@ShabnazKhanam) April 7, 2025
पुलिस ने काटा चालान
दरअसल, इस तरह से झील में तैरने पर पाबंदी है, क्योंकि ऐसे स्टंट करना जानलेवा साबित हो सकता है। इसी को देखते हुए पुलिस ने पर्यटक पर तुरंत कार्रवाई कर उसे कानून का पाठ पढ़ाया। पुलिस ने युवक की लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की। साथ ही, उसे भविष्य में ऐसे खतरनाक और जानलेवा स्टंट न करने की सख्त हिदायत दी गई। पुलिस ने कहा कि झील में नौका विहार के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन करना अनिवार्य है, अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी। नैनीताल पुलिस ने सख्त कार्रवाई करके एक स्पष्ट संदेश दिया है कि सार्वजनिक स्थानों पर अनुशासनहीनता और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
ये भी पढ़ें: आगरा के पुष्पांजलि हॉस्पिटल के खिलाफ FIR, सोडियम चढ़ाने से कोमा में गई मरीज