---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Watch: नैनीताल की झील में स्टंट करना पड़ा महंगा, पुलिस ने ऐसे सिखाया सबक

सोशल मीडिया पर एक कई वीडियो वायरल होते हैं, जिसमें लोग खतरनाक स्टंट करते दिख जाते हैं। हाल ही में एक वीडियो नैनीताल जिले के भीमताल से सामने आया है, जिसमें एक पर्यटक स्टंट करते दिख रहे हैं।

Author Edited By : Shabnaz Updated: Apr 7, 2025 12:19
Uttarakhand Viral News Nainital

नैनीताल जिले के भीमताल झील में बोटिंग के दौरान एक युवक ने खतरनाक करतब (स्टंट) किया। युवक के इस रिस्की कारनामे के बाद भीमताल पुलिस ने उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने इस शख्स का चालान काटकर अनुशासन का पाठ पढ़ाया। दरअसल, भीमताल झील में एक युवक नौका में सवार था, इस दौरान उसने अचानक नाव से कूदकर झील में तैरना शुरू कर दिया। वहां पर मौजूद पर्यटकों और स्थानीय लोगों में इसको देखकर हड़कंप मच गया। झील का पानी गहरा होता है, जिसकी वजह से उसकी यह हरकत जानलेवा साबित हो सकती थी।

भारी पड़ा स्टंट

सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है, वह नैनीताल जिले के भीमताल का है। जहां पर एक पर्यटक ने नाव से उतरकर झील में तैरना शुरू कर दिया। अचानक नाव से कूदकर झील में तैरना शुरू कर दिया और खतरनाक स्टंट करने लगा। उसकी इस हरकत से वहां मौजूद पर्यटकों और स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। मामले की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष भीमताल विमल कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने युवक को झील से बाहर निकाला और उसकी पूछताछ की। पता चला कि युवक का नाम प्रिंस आलम (पुत्र नौशाद आलम) समस्तीपुर बिहार का रहने वाला है, जो घूमने के लिए भीमताल आया हुआ था।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: संभल पुलिस चौकी का नाम क्यों पड़ा ‘सत्यव्रत’? गीता का कौन सा श्लोक लिखा?

पुलिस ने काटा चालान

दरअसल, इस तरह से झील में तैरने पर पाबंदी है, क्योंकि ऐसे स्टंट करना जानलेवा साबित हो सकता है। इसी को देखते हुए पुलिस ने पर्यटक पर तुरंत कार्रवाई कर उसे कानून का पाठ पढ़ाया। पुलिस ने युवक की लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की। साथ ही, उसे भविष्य में ऐसे खतरनाक और जानलेवा स्टंट न करने की सख्त हिदायत दी गई। पुलिस ने कहा कि झील में नौका विहार के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन करना अनिवार्य है, अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी। नैनीताल पुलिस ने सख्त कार्रवाई करके एक स्पष्ट संदेश दिया है कि सार्वजनिक स्थानों पर अनुशासनहीनता और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

ये भी पढ़ें: आगरा के पुष्पांजलि हॉस्पिटल के खिलाफ FIR, सोडियम चढ़ाने से कोमा में गई मरीज

HISTORY

Edited By

Shabnaz

First published on: Apr 07, 2025 12:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें