Rishabh Pant: देहरादून-दिल्ली दिल्ली हाईवे पर हादसे का शिकार हुए भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की सेहत में सुधार बताया गया है। सामने आया है कि उन्हें अस्पताल में एक निजी वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। बता दें कि ऋषभ पंत का देहरादून के मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा है।
संक्रमण से बचाने के लिए फैसला लिया
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक क्रिकेटर ऋषभ पंत को हादसे के बाद देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनकी हालत में सुधार होने के साथ ही उन्हें किसी भी प्रकार के संक्रमण से बचाने के लिए अस्पताल के प्राइवेट वार्ड में भर्ती कराया गया है। विशेष डॉक्टरों की एक टीम उनके बेहतर से बेहतर इलाज में लगी है।
शरीर के इन हिस्सों पर आई चोटें
मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि पंत के लिगामेंट के इलाज पर फैसला अभी लिया जाएगा। बीसीसीआई ने एक बयान में कहा था कि पंत के माथे पर दो कट लगे हैं। उनके दाहिने घुटने में लिगामेंट फट गया है। उनकी दाहिनी कलाई, टखने, पैर के अंगूठे में भी चोट लगी है। इसके अलावा उनकी पीठ पर भी चोटें आई हैं।
ऋषभ पंत की अच्छी रिकवरी हो रही
अभी के लिए अच्छी खबर यह है कि इनकी स्वास्थ्य की अच्छी रिकवरी हो रही है। बता दें कि रविवार को उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी क्रिकेटर से मिलने के लिए मैक्स अस्पताल पहुंचे थे। जहां सीएम ने ऋषभ की मां से मुलाकात की थी। इसके बाद डॉक्टरों ने बताया कि अगले 24 घंटे में पंत को आराम मिलना शुरू हो जाएगा।
इस कारण हुआ था हादसा, कार में लगी थी आग
जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड पुलिस के महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया था कि पंत की कार रुड़की जाते समय 20 दिसंबर की सुबह करीब साढ़े पांच बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। हादसा रुड़की के पास मोहम्मदपुर जाट में हुआ था।वहीं पंत ने दावा किया कि गाड़ी चलाते समय उन्हें झपकी आ गई, जिससे कार डिवाइडर से टकरा गई और कार में आग लग गई।
देहरादून के अस्पताल में शिफ्ट किए जाने से पहले उन्हें रुड़की के एक अस्पताल में ले जाया गया था। सामने आया था कि ऋषभ पंत अकेले ड्राइव कर रहे थे। हादसे के बाद वे कार की विंडस्क्रीन को तोड़कर बाहर निकले थे।