Nainital House Collapses: उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है। इसके कारण यहां लैंडस्लाइडिंग की घटनाएं भी बढ़ गई हैं। ताजा मामला नैनीताज जिले का है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में दो मंजिला घर को ताश के पत्तों की तरह ढहते हुए देखा जा सकता है। इतना ही नहीं काई घरों में दरारें आने की भी बात सामने आई है।
नैनीताल के मल्लीताल की है घटना
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नैनीताज में हुए इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, क्योंकि लगभग एक दर्जन कमरों वाले इस घर को हादसे से पहले खाली करा लिया गया था। बताया गया है कि लैंडस्लाइड की ये घटना नैनीताल के मल्लीताल इलाके में हुई है। हादसे के बाद अब आसपास के घरों को भी खाली कराया जा रहा है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
उत्तराखंड अब तक इतनी हो चुकी हैं मौतें, इतने लापता
रिपोर्ट के अनुसार, इस महीने की शुरुआत में राज्य विधानसभा को बताया गया था कि इस साल उत्तराखंड में बारिश से संबंधित आपदाओं ने 111 लोगों की जान ले ली है जबकि 45,650 परिवार प्रभावित हुए हैं। संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि भारी बारिश के कारण हुई प्राकृतिक आपदाओं के कारण 72 लोग घायल हो गए।
केदारनाथ में ढहा था 3 मंजिला होटल
बता दें कि 9 अगस्त के आसपास भी उत्तराखंड में एक बड़ा हादसा हुआ था। यहां रुद्रप्रयाग जिले में बारिश के कारण तीन मंजिला होटल भरभरा कर गिर गया था। हालांकि प्रशासन ने इस होटल को पहले ही खाली करा लिया था। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था।