Uttarakhand News: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सेना और आतंकियों के बीच चल रही मुठभेड़ में भारतीय सेना के पांच जवान शहीद हो गए हैं। इनमें से लांस नायक रुचिन सिंह रावत और पैराट्रूपर प्रमोद नेगी के पार्थिव शरीर देहरादून के जौली ग्रांट हवाई अड्डा लाए गए। यहां सीएम पुष्कर सिंह धामी समेत सेना के अधिकारियों और जवानों ने उन्हें अंतिम सलामी दी।
सीएम धामी ने दी श्रद्धांजलि
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक शनिवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजौरी जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान विस्फोट में शहीद हुए लांस नायक रुचिन सिंह रावत और पैराट्रूपर प्रमोद नेगी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अंतिम सलामी दी। बताया गया है कि लांस नायक रुचिन सिंह रावत उत्तराखंड के चमोली जिले के गैरसैंण में कुनीगाड़ मल्ली गांव के रहने वाले थे।
देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लांस नायक रुचिन सिंह रावत और पैराट्रूपर प्रमोद नेगी को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने राजौरी मुठभेड़ में अपनी जान गंवा दी। pic.twitter.com/t6CILb0ILK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 6, 2023
---विज्ञापन---
पत्नी और बेटा रहते हैं जम्मू
बताया गया है कि रुचिन वर्ष 2009-10 में सेना में भर्ती हुए थे। उनकी उम्र महज 30 वर्ष थी। रुचिन के चाचा सुरेंद्र ने मीडिया को बताया कि रुचिन अपने परिवार के साथ जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में रहते थे। उनके परिवार में पत्नी और बेटा हैं। रुचिन के शहीद होने की सूचना पर उनके गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
परिवार में हैं ये लोग
चमोली में उनके गांव में दादा-दादी और माता-पिता समेत कई रिश्तेदार रहते हैं। रुचिन के शहीद होने की सूचना पर जिला प्रशासन के अधिकारी भी उनके गांव में पहुंच गए। गैरसैंण के एसडीएम कमलेश मेहता ने परिवार वालों के पास पहुंच कर सांत्वना दी गई है। वहीं सीएम रावत ने भी श्रद्धांजलि दी है।