---विज्ञापन---

Uttarakhand Monsoon: उत्तराखंड में भारी बारिश के बीच भूस्खलन; रास्ते बंद, फंसे सैकड़ों तीर्थयात्री, देखें Video

Uttarakhand Monsoon: उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त है। राज्य के पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की घटनाएं बढ़ गई हैं, जिसके कारण कई प्रमुख मार्गों पर यातायात प्रभावित हो रहा है। ऐसे में यात्राओं पर आने वाले लोगों को भी परेशानी हो रही है। एनएच-94 पर गिरा मलबा ताजा जानकारी के अनुसार, उत्तरकाशी […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Jun 29, 2023 17:24
Share :
Uttarakhand Monsoon, Weather in Uttarakhand, Uttarakhand Weather, IMD, Uttarakhand Weather Alert, Uttarakhand News

Uttarakhand Monsoon: उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त है। राज्य के पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की घटनाएं बढ़ गई हैं, जिसके कारण कई प्रमुख मार्गों पर यातायात प्रभावित हो रहा है। ऐसे में यात्राओं पर आने वाले लोगों को भी परेशानी हो रही है।

एनएच-94 पर गिरा मलबा

ताजा जानकारी के अनुसार, उत्तरकाशी जिले में लगातार बारिश के कारण नेशनल हाईवे 94 पर भूस्खलन का मलबा आ गिरा। बताया गया है कि मलबे के साथ आए बड़े-बड़े पत्थरों से हाईवे क्षतिग्रस्त हो गया है। हाईवे में बड़ी-बड़ी दरारें आ गईं हैं। हालांकि जिला आपदा प्रबंधन देवेंद्र पटवाल ने कहा है कि गंगोत्री यात्रा जारी है।

---विज्ञापन---

चमोली में रोके तीर्थ यात्री

भूस्खलन की घटनाओं को देखते हुए चमोली जिले में बदरीनाथ से हरिद्वार जाने वाले यात्रियों को पुलिस ने मार्ग खुलने तक सुरक्षा कारणों से बिरही चेकपोस्ट पर रोक दिया है। पुलिस का कहना है कि छिनका के पास भूस्खलन के कारण बद्रीनाथ हाईवे बंद हो गया है। इसके अलावा कर्णप्रयाग, लंगासू, नंदप्रयाग होते हुए बद्रीनाथ जाने वाले यात्रियों को चमोली में रोका गया है।

जल्द से जल्द रास्ता खोलने की कोशिश

चमोली के सदर तहसीलदार धीरज राणा ने बताया कि बिरही और छिनका मार्ग सुबह करीब 9 बजे बंद कर दिया गया था। काम जारी होने के कारण मार्ग अभी तक बंद है। अधिकारी ने बताया कि हम कोशिश कर रहे हैं कि मशीनों से काम को जल्द से जल्द निपटाया जाए।

फंसे लोगों को प्रशासन ने पानी-नाश्ते दिया

सदर तहसीलदार ने बताया कि पुलिस मौके पर मौजूद है। जो लोग रास्ते में फंसे हुए हैं, उनके लिए प्रशासन की ओर से पानी, बिस्किट और कुछ नाश्ते की व्यवस्था की है। शाम को करीब साढ़े पांच बजे से छह बजे के बीच यातायात खुलने की उम्मीद है।

उत्तराखंड-यूपी की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Jun 29, 2023 05:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें