---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Joshimath Land Subsidence: शंकराचार्य मठ में दरारें बढ़ीं, अविमुक्तेश्वरानंद बोले- हम जल्द यज्ञ शुरू करेंगे

Joshimath Land Subsidence: उत्तराखंड (Uttarakhand) के जोशीमठ (Joshimath) की स्थिति लगातार गंभीर होती जा रही है। घरों में आई दरारें बढ़ती ही जा रही हैं। जोशीमठ में शंकराचार्य मठ में भी पिछले 15 दिनों में कई जगहों पर दरारें आ गई हैं, जो अब तेजी से बढ़ रही हैं। लोगों में दहशत का माहौल है। मठ […]

Author Published By : Naresh Chaudhary Updated: Jan 9, 2023 14:48

Joshimath Land Subsidence: उत्तराखंड (Uttarakhand) के जोशीमठ (Joshimath) की स्थिति लगातार गंभीर होती जा रही है। घरों में आई दरारें बढ़ती ही जा रही हैं। जोशीमठ में शंकराचार्य मठ में भी पिछले 15 दिनों में कई जगहों पर दरारें आ गई हैं, जो अब तेजी से बढ़ रही हैं।

लोगों में दहशत का माहौल है। मठ के प्रमुख स्वामी विश्वप्रियानंद ने आपदा के कारण विकास कार्यों को बताया है। मठ प्रमुख ने बताया कि 15 दिन पहले तक यहां कोई दरार नहीं थी, लेकिन अब मठ में दरारें लगातार बढ़ रही हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –Jaipur News : जनाक्रोश रैलियों से भीड़ नदारद, चिन्तित BJP आज करेगी रिव्यू

जल्द से जल्द खाली कराया जा रहा है क्षेत्रः सीएम

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमने केंद्र और राज्य से एक टीम के रूप में काम करने और जोशीमठ को बचाने की अपील की है। 68 घर जो खतरे में थे, उन लोगों को स्थानांतरित कर दिया है। उन्होंने कहा कि 600 से ज्यादा घरों का एक बड़ा क्षेत्र है। उन्हें भी जल्द से जल्द दूसरे स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है। पीएम मोदी भी इसकी निगरानी कर रहे हैं। हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

और पढ़िए –लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा; 20 फीट गहरी खाई में बस गिरने से तीन की मौत, कोहरा बना कारण

सुप्रीम कोर्ट से किया जा रहे संपर्कः अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती

इस मामले में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा है कि हमने सुप्रीम कोर्ट से भी संपर्क किया है। हमारी कानूनी टीम वहां है। मामले को सीजेआई के सामने पेश किया जाएगा और तत्काल सुनवाई के लिए अनुरोध किया जाएगा। साथ ही हमने सुप्रीम कोर्ट से इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की है, ताकि स्थानीय लोगों की मदद की जा सके।

और पढ़िए –Pravasi Bhartiya Sammelan: पीएम मोदी बोले- भारत की ताकत दुनिया देख रही है, जानिए भाषण की बड़ी बातें

जोशीमठ को बचाने के लिए शुरू होने वाला है यज्ञ अनुष्ठान

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने बताया कि 22 से 31 जनवरी तक हम नरसिंह मंदिर में एक विशेष यज्ञ आयोजित करने जा रहे हैं। इस समय वह भी वहीं रहेंगे। स्वामी ने प्रभावित लोगों से धैर्य और मनोबल बनाए रखने की अपील की है।स्वामी ने कहा कि हमने ज्योतिषियों से लेकर धर्मशास्त्रियों को आमंत्रित किया है। उन्होंने ज्योतिर्मठ की रक्षा के लिए होने वाले अनुष्ठानों के बारे में बताया है। हम अनुष्ठान शुरू करेंगे।

शिविरों में जाकर जरूरी सामान दिए जा रहेः डीएम

चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया कि जरूरत पड़ने पर प्रशासन द्वारा तत्काल निरीक्षण किया जाएगा। प्रभावित लोगों के लिए बनाए गए राहत शिविरों में मूलभूत सुविधाओं का प्रशासन की ओर से निरीक्षण किया जा रहा है। लोगों को हर संभव मदद दी जा रही है।

और पढ़िए –Jaipur News : पेपर लीक आरोपियों के कोचिंग सेंटर पर चला जेडीए का बुलडोजर, जानिए पूरा मामला

केंद्र सरकार की टीमें पहुंचीं जोशीमठ

उन्होंने बताया कि जोशीमठ क्षेत्र को आपदा संभावित घोषित किया गया है। जल शक्ति मंत्रालय की एक टीम समेत केंद्र सरकार की दो टीमें यहां पहुंच रही हैं। जोशीमठ और आसपास के इलाकों में निर्माण गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है। प्रभावित लोगों को सूखे राशन के किट बांटे जा रहे हैं।

और पढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jan 09, 2023 12:55 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.