---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

उत्तराखंड: लच्छीवाला जंगल से टोल पर आया हाथी, धकेली कार, जान बचाकर भागे लोग

उत्तराखंड में देहरादून-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने लच्छीवाला टोल प्लाजा पर एक हाथी आ गया था। हाथी ने एक कार पर हमला कर पीछे वाला शीशा तोड़ दिया। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई। घटना का वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Raghav Tiwari Updated: Aug 10, 2025 22:59
देहरादून के लच्छीवाला टोल पर आया हाथी।
देहरादून के लच्छीवाला टोल पर आया हाथी।

Uttarakhand News: उत्तराखंड में आपदा के बाद से टोल पर हाथी के आतंक का वीडियो सामने आया है। हाथी ने कार पर हमला कर सूंड से कार को पीछे धकेला और पीछे वाला शीशा तोड़ दिया। हालांकि चालक ने तुरंत ही कार भगा दी। घटना देहरादून-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने लच्छीवाला टोल प्लाजा की है। एक हाथी लच्छीवाला जंगल से निकलकर टोल पर आ गया था। गनीमत रही कि हाथी ने किसी और को निशाना नहीं बनाया। एक राहगीर ने घटना की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी, जो काफी वायरल हुई।

टल गया बड़ा हादसा

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि हाथी टोल पर एक कार को नुकसान पहुंचाने के बाद टोल को क्रॉस करने लगा था। कुछ कदम बढ़ते ही हाथी ने टोल की दूसरी लेन की तरफ, इससे लोगों की जान हलक में गई। हालांकि कुछ सेकंड उस लेन को निहारने के बाद हाथी क्रॉस करने के लिए सीधा निकल गया।

---विज्ञापन---

घने जंगल के बीच है टोल

लच्छीवाला टोल प्लाजा घने जंगल के बीच है। यह लाछिवाला रेंज है। यह रेंज देहरादून से 22 किमी दूर है। इस रेंज को छोटा चिड़ियाघर भी कहते हैं। यहां कई खतरनाक जंगली जानवर भी रहते हैं। ऐसे में टोल पर किसी जानवर का आना जाना बड़ी लापरवाही माना जा रहा है। टोल पर वाहन रुकते हैं। ऐसे में यह खतरा और बढ़ा हो सकता है।

---विज्ञापन---

मार्च में हुआ था भीषण हादसा

लच्छीवाला टोल प्लाजा पर गत मार्च में भीषण हादसा हुआ था। खनन सामग्री से भरे तेज रफ्तार डंपर ने 1 नहीं 2 नहीं बल्कि 3 वाहनों को टक्कर मारी थी। हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। भीषण हादसे में एक कार तो डंपर और पोल में फंस गई। स्थानीय लोगों ने बताया था कि डंपर देहरादून की तरफ से तेज गति में टोल प्लाजा की ओर आया था। किसी को कुछ समझ आता तब तक डंपर ने कारों को टक्कर मार दी।

यह भी पढ़ें: Uttarkashi Cloud burst: उत्तरकाशी में रेस्क्यू के लिए सेना ने बनाया 48 घंटे का प्लान, गंगोत्री से निकाले जाएंगे फंसे 200 टूरिस्ट

First published on: Aug 10, 2025 05:24 PM

संबंधित खबरें