---विज्ञापन---

Uttarakhand News: हल्द्वानी जेल में 45 कैदी पाए गए HIV पॉजिटिव, इनमें एक महिला भी शामिल

Uttarakhand News: उत्तराखंड के हल्द्वानी जेल में 45 कैदी एचआईवी पॉजिटिव पाए गए हैं। सुशीला तिवारी अस्पताल के एआरटी केंद्र प्रभारी डॉ. परमजीत सिंह ने कहा कि हल्द्वानी जेल में 44 कैदी ह्यूमन इम्यूनोडेफिशिएंसी वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और एक महिला कैदी भी एचआईवी पॉजिटिव पाई गई है। डॉ. सिंह के मुताबिक, जेल में […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Apr 10, 2023 12:55
Share :
Uttarakhand, prisioners, HIV positive, Haldwani jail

Uttarakhand News: उत्तराखंड के हल्द्वानी जेल में 45 कैदी एचआईवी पॉजिटिव पाए गए हैं। सुशीला तिवारी अस्पताल के एआरटी केंद्र प्रभारी डॉ. परमजीत सिंह ने कहा कि हल्द्वानी जेल में 44 कैदी ह्यूमन इम्यूनोडेफिशिएंसी वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और एक महिला कैदी भी एचआईवी पॉजिटिव पाई गई है।

डॉ. सिंह के मुताबिक, जेल में एचआईवी पॉजिटिव कैदियों की संख्या लगातार बढ़ रही है जिससे जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। कैदियों के इलाज की जानकारी देते हुए डॉ. सिंह ने कहा, “एचआईवी रोगियों के लिए एक एआरटी (एंटीरेट्रोवाइरल थेरेपी) केंद्र स्थापित किया गया है, जहां संक्रमित रोगियों का इलाज किया जाता है, मेरी टीम लगातार जेल में कैदियों की जांच कर रही है।”

---विज्ञापन---

और पढ़िए – अतीक अहमद के घर छापेमारी में पोस्टर बरामद, लिखा- रात कितनी भी काली हो सवेरा जरूर होता है

डॉक्टर बोले- NACO के दिशा निर्देश पर दी जाती है दवा

डॉ. सिंह ने कहा, “जो भी कैदी एचआईवी से संक्रमित होता है, उसे राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (एनएसीओ) के दिशानिर्देशों के आधार पर मुफ्त इलाज और दवाएं दी जाती हैं।”

---विज्ञापन---

डॉ सिंह ने आगे कहा कि वर्तमान में 1629 पुरुष और 70 महिला कैदी हैं। इतनी बड़ी संख्या में कैदियों के एचआईवी पॉजिटिव पाए जाने के बाद जेल प्रशासन भी कैदियों की नियमित जांच कर रहा है, ताकि एचआईवी संक्रमित कैदियों का समय पर इलाज हो सके।

और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Apr 10, 2023 07:53 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें