UP IAS Transfer: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 16 IAS अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इस लिस्ट में कई जिलों के डीएम शामिल हैं, जिनमें अयोध्या के जिलाधिकारी का नाम सबसे प्रमुख है। योगी सरकार द्वारा किए गए इस प्रशासनिक बदलाव को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं।
अयोध्या DM का ट्रांसफर चर्चा में
ट्रांसफर होने का सिलसिला लगातार जारी है, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में अयोध्या के डीएम का तबादला है। वैसे भी राम मंदिर निर्माण के बाद अयोध्या लगातार चर्चा में है। अब वहां के डीएम नितीश कुमार को हटाकर नई डीएम नियुक्त कर दी गई हैं जिनका नाम श्रुति सिंह है। यह बदलाव ऐसे समय में हुआ है जब अयोध्या में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है।
यह भी पढ़ें: Baba Vanga की भविष्यवाणी! 2043 तक 44 देशों पर होगा इस्लामिक शासन?
क्यों हो रहे इतने ज्यादा तबादले
अब ये एक बड़ा सवाल है कि इतने तबादले क्यों हो रहे हैं। दरअसल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि तबादले होना एक प्रशासनिक प्रक्रिया का हिस्सा है। ये इसलिए हो रहे हैं कि इससे सुशासन के कार्यों में तेजी लाई जा सके। इस क्रम में अब तक 25 तबादले हो चुके हैं।
मंगलवार को हुए 16 तबादले
तबादलों की प्रक्रिया में मंगलवार को भी 16 तबादले किए गए जिनमें 6 जिलों के अधिकारियों को इधर-उधर किया गया। जिन जिलों के अफसरों के तबादले हुए हैं उनमें अमेठी, अयोध्या, चंदौली, कन्नौज, बदायूं और इटावा शामिल हैं। देख लें कि लिस्ट में कौन-कौन से अफसरों के नाम शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान में 5.9 तीव्रता का भूकंप, दिल्ली-एनसीआर में भी महसूस किए गए झटके