Viral Video: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) जिले से एक हैरान कर देने वाली मामला सामने आया है। अपराधियों के प्रति सख्त दिखने वाली पुलिस अब उन पर मेहरबान नजर आ रही है। जेल में बंद दो कैदियों को पुलिस वालों ने एंबुलेंस में बैठाकर खूब मजे कराए। सिगरेट के सुट्टे लगवाए तो होटल का खाना भी खिलाया।
इतना ही नहीं पुलिस ने खुद भी कैदियों के साथ मजे किए, लेकिन ये मजे अब सजा बन गए हैं। घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस कमिश्नर ने पुलिस कर्मियों के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। कार्रवाई के बाद महकमे में हड़कंप है।
देखें वीडियो
दो कैदियों को अस्पताल लेकर गई थी पुलिस
पुलिस की अक्सर अपराधियों को न पकड़ पाने या फिर कार्रवाई ने करने पर किरकिरी होती है, लेकिन यहां मामला उल्टा ही हो गया। अब जेल में बंद कैदियों को बाहर लाकर मजे करने पर पुलिस की फजीहत हो रही है। मामला कानपुर जिला कारागार में बंद दो कैदियों से जुड़ा है। कैदी प्रकाश और यासिर अहमद को बीमारी के चलते डॉक्टर ने किसी अन्य अस्पताल में दिखाने की सलाह दी थी।
पांच पुलिस वाले लेकर गए थे दोनों कैदियों को
कागजी कार्यवाही के बाद दोनों कैदियों को एंबुलेंस से एलएलआर अस्पताल ले जाया गया था। उनके साथ एचसीपी सुरज पाल सिंह और सिपाही संदीप त्यागी, पुलिस लाइन से अभय कुमार से पांच पुलिस कर्मियों को भेजा गया था। आरोप है कि दोनों कैदियों को अस्पताल में दिखाने के बाद गुलछर्रे उठवाए गए। एंबुलेंस में बैठाकर तीन घंटे कर शहर की सड़कों पर आराम से घुमाया गया।
कैमरे के सामने मुंह छिपाते दिखे पुलिस वाले
एक स्थान पर एंबुलेंस को रोककर एचसीपी ने खुद भी सिगरेट पी और कैदियों को भी सिगरेट के छल्ले उड़वाए। इसके बाद सभी ने होटल से मंगाकर एंबुलेंस में खाना भी खाया। तभी वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने घटना का वीडियो बना लिया। कैमरे को देखकर पुलिस कर्मियों के होश उड़ गए। हैरानी तो तब हुई, जब एंबुलेंस में एक सिपाही अपने जूते खोलकर आराम से बैठा था।
ज़िला कारागार के कैदियों को मेडिकल चेकअप के लिए रेफर किया था। 5 पुलिसकर्मी एंबुलेंस में कैदियों को लेकर गए थे। मामले की जांच के आदेश दिए हैं। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी: एंबुलेंस में कैदियों के साथ पुलिस की मौज मस्ती के वायरल वीडियो पर बी.पी. जोगदंड, पुलिस कमिश्नर कानपुर नगर pic.twitter.com/5s1aQ4Ne3u
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 12, 2022
अभी पढ़ें – दिल्ली में एजुकेशन जोन-2 की वार्षिक एथलीट मीट शुरू, मनीष सिसोदिया ने मशाल जलाकर किया शुभारंभ
सभी पुलिसकर्मियों पर जांच के बाद होगी कड़ी कार्रवाई
वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस के अधिकारी हरकत में आए। कानपुर के पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने बताया कि जिला कारागार के कैदियों को मेडिकल चेकअप के लिए रेफर किया था। 5 पुलिसकर्मी एंबुलेंस में कैदियों को लेकर गए थे। वीडियो सामने आने के बाद मामले की जांच के आदेश दिए हैं। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अभी पढ़ें – प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें