---विज्ञापन---

CM योगी बोले- कोविड प्रतिबंधों का दुनिया में विरोध हो रहा था, भारत में हमने उत्साह से जीती ये जंग

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने रविवार को कहा कि कई लोगों ने दुनिया भर में COVID प्रतिबंधों का विरोध किया, लेकिन भारत में उन्होंने उत्साहपूर्वक और सफलतापूर्वक इन नियमों का पालन किया। ये बातें सीएम योगी ने वाराणसी में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के साथ […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Dec 11, 2022 21:01
Share :

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने रविवार को कहा कि कई लोगों ने दुनिया भर में COVID प्रतिबंधों का विरोध किया, लेकिन भारत में उन्होंने उत्साहपूर्वक और सफलतापूर्वक इन नियमों का पालन किया।

ये बातें सीएम योगी ने वाराणसी में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के साथ यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज डे 2022 पर सम्मेलन सत्र पूर्ण होने के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं।

---विज्ञापन---

भारत में था उत्साह का माहौल

सीएम योगी ने कहा कि जहां दुनिया भर में लोगों ने उनकी सरकारों द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों का विरोध किया। वहीं भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में COVID दिशानिर्देशों और नियमों का 140 करोड़ लोगों ने उत्साहपूर्वक पालन किया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह सत्र हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (एचडब्ल्यूसी) को मजबूत करने में समृद्ध रहा है।

वाराणसी में हुआ दो दिन का चिंतन शिविर

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया ने कहा कि वाराणसी में चिंतन और मनन के ये दो दिन बेहद खास रहे हैं। हमें नीतिगत सुधारों से एचडब्ल्यूसी को और ज्यादा मजबूत करने के लिए एक विशाल ज्ञान मिला है। अब योजनाओं के माध्यम से हम बेहतर से बेहतर सेवाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए काम करेंगे।

राज्यों को किया गया सम्मानित

उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) एक महत्वपूर्ण कड़ी हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी जमीनी स्तर पर प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं प्रदान करते हैं। एक तरह से क्षेत्र में स्वास्थ्य सेना हैं। इस कॉन्क्लेव के दौरान एचडब्ल्यूसी के बेहतर संचालन के लिए विभिन्न राज्यों को सम्मानित किया गया।

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Dec 11, 2022 09:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें