UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में शाहजहांपुर (Shahjahanpur) जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां के पोवायां थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार को एक ही समुदाय के 22 वर्षीय युवक और उसकी 18 वर्षीय प्रेमिका के शव फंदे से लटके मिले। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
दोनों की शादी के खिलाफ थे परिवार वाले
पुलिस ने कहा कि दोनों के माता-पिता उनके रिश्ते के खिलाफ थे। जांच में सामने आया है कि परिवार वाले युवती की शादी कहीं और तय करने की योजना बना रहे थे। दोनों पवायां में गोमती पुल के पास स्थित सिसैया गांव के रहने वाले थे।
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की रात युवक रोहित कुमार ने कथित तौर पर लड़की को फोन किया। गांव के बाहर मिलने के लिए बुलाया। बताया गया है कि अपने माता-पिता को समझाने का कोई तरीका खोजने में सफल नहीं होने पर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का फैसला किया।
और पढ़िए –Rajasthan News : अज्ञात वाहन की टक्कर से MDS यूनिवर्सिटी की छात्रा की मौत, 2 साथी घायल
एसएसपी बोले- नहीं आई कोई शिकायत
शाहजहांपुर के एसएसपी एस आनंद ने बताया कि प्रथम दृष्टया सामने आया है कि युवक और युवती ने आत्महत्या की है। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट का इंतजार है।
उन्होंने कहा कि फिलहाल दोनों परिवारों ने एक दूसरे पर कोई आरोप नहीं लगाया है। हमने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में पुलिस तैनात की है।
ये है आत्महत्या का आंकड़ा
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बरेली क्षेत्र में वर्ष 2019 से अब तक अविवाहित जोड़ों द्वारा आत्महत्या के 35 मामले सामने आ चुके हैं। इसका मुख्य कारण प्रेम विवाह की अस्वीकृति है। ज्यादातर मामले ग्रामीण इलाकों से सामने आए हैं।
और पढ़िए –क्राइम से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By