उत्तर प्रदेश में एक और मेरठ में सौरभ राजपूत हत्याकांड हुआ। दूसरी ओर ओरैया हत्याकांड हुआ, जहां महिला ने शादी के 14 दिन बाद ही पति की हत्या कर दी। दोनों हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया, लेकिन इन दोनों से अलग उत्तर प्रदेश के ही संत कबीरनगर में एक ऐसा मामला आया, जिसमें एक शख्स ने अपनी पत्नी की उसके बॉयफ्रेंड से शादी करा दी।
जैसे ही शख्स को पता चला कि पत्नी उससे नहीं, बल्कि किसी और से प्यार करती है तो उसने तुरंत उसके बॉयफ्रेंड को बुलाकर दोनों को शादी के बंधन में बंधवा दिया। दोनों की पूरे गांव की मौजूदगी में रीति रिवाज से शादी कराई और रीति रिवाज से दोनों को विदा भी किया। साथ ही वादा किया कि वह बच्चों की परवाह न करे, वह उन्हें पाल लेगा। बहुत अच्छी तरह रखेगा।
यह भी पढ़ें:मुस्कान-साहिल को ये 7 सबूत दिलाएंगे सजा, जानें पुलिस को अब तक क्या मिला और क्या नहीं?
तीनों के परिजन और बच्चे शादी के गवाह बने
वायरल वीडियो के अनुसार, बबलू और राधिका की शादी साल 2017 में हुई थी। राधिका बेघघाट थाना क्षेत्र के गांव भूलन चक की रहने वाली है। दोनों के 9 साल में 2 बच्चे हुए। बेटा 7 साल का है और बेटी अभी 2 साल की हुई है। बबलू कामकाज के लिए बाहर चला गया तो राधिका को गांव के लिए विकास से प्यार हो गया। दोनों अकसर साथ-साथ नजर आने लगे। जब बबलू गांव आया तो उसे ग्रामीणों ने राधिका और विकास के बारे में पता चला।
एक बार तो उसे गुस्सा आया और उसने राधिका को समझाने की कोशिश की, लेकिन राधिका ने अपने दिल की बात उसके सामने रखी। बबलू ने गांव के बुजुर्गों से बातचीत की और उनके सामने राधिका-विकास की शादी कराने का प्रस्ताव रखा। काफी समझाने पर गांववाले शादी के लिए मान गए। इसके बाद मंदिर में दोनों की शादी करवा दी गई। इस शादी के गवाह तीनों के परिजन, बच्चे और गांववाले बने। इस शादी का वीडियो भी वायरल हुआ है।
यह भी पढ़ें:मुस्कान-साहिल को क्या सजा हो सकती है? सौरभ की जान लेने वाली बात से दोनों मुकर गए तो…
वायरल वीडियो के अनुसार, राधिका ने नीले रंग की साड़ी पहनी है और वह घूंघट किए खड़ी है। विकास उसकी मांग भरता है। इस मौके पर कई लोग मौजूद हैं और कई वीडियो बना रहे हैं।